ITBP CAPF Medical Officer Recruitment 2024 | आईटीबीपी सीएपीएफ मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसके अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के कुल 345 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के पदों की संख्या अस्थाई है जिसमे पदों की संख्या कभी भी बढ़ाई या घटाई जा सकती है अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 16 अक्टूबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवम्बर 2024 समय रात्री 11:59 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर देख लें क्या वो इन पदों पर आवेदन करने से लिए पात्र है। और अभ्यर्थी इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है किसी और माध्यम से आवेदन करने और अंतिम तारीख के पश्चात आवेदन करने पर अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य (UR) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क का जमा करना होगा। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिक और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर द्वितीय श्रेणी (Super Specialist Medical Officers Second in Command)
- विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी उप कमांडेंट (Specialist Medical Officers Deputy Commandant)
- चिकित्सा अधिकारी सहायक कमांडेंट (Medical Officers Assistant Commandant)
आईटीबीपी के इन सभी पदों के लिए CAPF के द्वारा जारी शॉर्ट अधिसूचना पत्र में इन पदों के जुड़ी शैक्षणिक योग्यता संबंधी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है इन पदों के लिए योग्यता संबंधी सभी जानकारी आधिकारिक सूचना पत्र जारी होने पर दी जाएगी। लेकिन पदों को देखते हुये इन पदों के लिए योग्यता एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी विशेष योग्यता और एमसीआई / एनएमसी / राज्य चिकित्सा परिषद का पंजीकरण प्रमाण पत्र हो सकती है।
RPSC Rajasthan Biochemist Recruitment 2024 | राजस्थान बायोकेमिस्ट भर्ती 2024
वेतनमान
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर द्वितीय श्रेणी : वेतनमान लेवल-12 और 7th CPC के अनुसार ₹78,800 – ₹2,09,200/-
- विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी उप कमांडेंट : वेतनमान लेवल-11 और 7th CPC के अनुसार ₹67,700 – ₹2,08,700/-
- चिकित्सा अधिकारी सहायक कमांडेंट : वेतनमान लेवल-10 और 7th CPC के अनुसार ₹56,100 – ₹1,77,500/-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
- वैबसाइट पर जाने के पश्चात अभ्यर्थी इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े और सभी निर्देशों को समझे।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम, आयु, पिता का नाम आदि जानकारी भरें।
- अभ्यर्थी अपने दस्तावेज़ और फोटो, सिग्नेचर आदि को उपलोड करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- भुगतान पूर्ण होने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment