HPSC ADO Group B Recruitment 2025

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने अपने भर्ती के विज्ञापन नंबर 17/2025 के अनुसार सभी पात्र एवं इक्षुक उम्मीदवारों के लिए कृषि विकास अधिकारी (Agricultural Development Officer) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक HPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जो आपको आवेदन करने के लिए जरूरी है जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, वेतनमान आदि को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
विवरण – जानकारी
भर्ती बोर्ड – HPSC
पद का नाम – Agricultural Development Officer
पदों की संख्या – 785
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2025
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइट – www.hpsc.gov.in
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आते है उन्हे 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा और यह शुल्क नॉन रिफंडेबल है तो आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क | |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (UR/OBC) | ₹ 1000/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹ 250/- |
दिव्यांग (PwD) | नि:शुल्क |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गयी है और आयु की गणना 01.07.2025 के अनुसार की जाएगी और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की छूट और हरियाणा के पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को भी 05 वर्ष की छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 42 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.07.2025 |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री।
- दिनांक 14.05.2007 एवं 24.08.2009 के सरकारी अनुदेशों के अनुसार मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी या 10+2/8.ए./एम.ए. में हिंदी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
HPSC कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रु 35400 – रु 112400 का वेतन दिया जाएगा और अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 05 अगस्त 2025 और आवेदन करने एवं शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 समय शाम 05 बजे तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें जिससे की यह अवसर आपसे न छूटे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 05-08-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 28-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 28-08-2025 |
यह भी पढ़ें : Bihar BRLPS Jeevika Recruitment 2025 | बिहार में जीविका के 2747 पदों के लिए भर्ती – Apply Now
आवेदन करने की प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको HPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://hpsc.gov.in/en-us/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद आप इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन फॉर्म को भर सकें।
- आवेदन करने के लिए HPSC वैबसाइट Advertisements भाग में जाये।
- Apply Online पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment