Guwahati High Court Judicial Assistant | गुवाहाटी उच्च न्यायालय न्यायिक सहायक भर्ती 2024
गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Gauhati High Court) की तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार गुवाहाटी उच्च न्यायालय न्यायिक सहायक (Judicial Assistant) के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही अभ्यर्थी इन पदों की सभी जानकारी देख सकते है अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को समझे।
आवेदन तारीख
गुवाहाटी उच्च न्यायालय न्यायिक सहायक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 12 नवंबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2024 समय शाम 05:00 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने ऑनलाइन आवेदनों को जमा कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी पात्रता मानदंड को ध्यान पूर्वक पढ़कर आवेदन करें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है इन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। बाकी उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 43 वर्ष एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा रखी गयी है। एवं इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियम अनुसार दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ अभ्यर्थी को कम्प्युटर पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए और उम्मीदवारों के पास असम राज्य के लिए वैध रोजगार कार्यालय पंजीकरण होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड यूकेएसएसएससी समूह ग सहायक अध्यापक भर्ती 2024 | UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024
वेतनमान
गुवाहाटी उच्च न्यायालय न्यायिक सहायक (Guwahati High Court Judicial Assistant) पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹14000 – ₹70000/- और ग्रेड पे ₹8700 और अन्य सुविधा के साथ दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को https://ghconline.gov.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और मोबाइल और ईमेल पर आए पंजीकरण नंबर से लॉगिन करें।
- वैबसाइट पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से जमा करें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन का प्रिंट निकाल लें।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय न्यायिक सहायक भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment