जीपीएससी गोवा भर्ती 2024 | GPSC Goa Recruitment 2024
गोवा लोक सेवा आयोग (Goa Public Service Commission) की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन क्रमांक 11 Year 2024 और नोटिफ़िकेशन जारी करने की दिनांक 08.11.2024 के अनुसार जीपीएससी (GPSC Goa) ने ऑनलाइन कई रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इन पदों के लिए नोटिफ़िकेशन की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इन पदों की सभी जानकारी आवेदन तारीख, आयु और योग्यता जैसी सभी जानकारी देख सकते है लेकिन इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक समझे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 08 नवंबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2024 और केवल प्रतिनियुक्ति पदों पर स्थानांतरण हेतु आवेदन भरने की अंतिम तारीख 22.12.2024 है। आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन के सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें एवं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कोंकणी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। एवं आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है और इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को दस्तावेजों को विभाग को भेजने की जरूरत नहीं है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं इन पदों के लिए ऊपरी या अधिकतम आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : OSSC Staff Nurse, ANM, Pharmacist or Junior Laboratory Technician Recruitment | ओएसएससी भर्ती 2024
शैक्षणिक योग्यता
- उप निदेशक तकनीकी प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरण द्वारा (Deputy Director Technical by Transfer on deputation) : केंद्र / राज्य सरकार / संघ शासित क्षेत्र प्रशासनिक / सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम / निगम / स्वायत्त निकाय / सांविधिक निकाय / मान्यता प्राप्त संस्थान के अंतर्गत सदृश पद धारण करने वाला अधिकारी।
- प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरण द्वारा क्यूरेटर संग्रह (Curator Collection by Transfer on Deputation) : केंद्र / राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के अंतर्गत नियमित आधार पर सदृश पद धारण करने वाला अधिकारी।
- पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) : भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 (केन्द्रीय अधिनियम 52, 1984) की प्रथम या द्वितीय अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा योग्यता तथा गोवा राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत।
- ऑप्टोमेट्री में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor in Allied Health Science courses in Optometry) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑप्टोमेट्री में मास्टर डिग्री। (ii) संबंधित विशेषज्ञता में न्यूनतम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव। (iii) कोंकणी का ज्ञान।
- ऑप्टोमेट्री में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor in Allied Health Science Courses in Optometry) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑप्टोमेट्री में मास्टर डिग्री/ ऑप्टोमेट्री में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (एम.फिल)। (ii) सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के रूप में संबंधित विशेषता में पांच साल का शिक्षण अनुभव। (iii) कोंकणी का ज्ञान।
- मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor in Allied Health Science Courses in Medical Imaging Technology) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री / मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस। (ii) सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के रूप में संबंधित विशेषता में पांच साल का शिक्षण अनुभव। (iii) कोंकणी का ज्ञान।
- जूनियर रेडियोलॉजिस्ट (Junior Radiologist) : भारतीय चिकित्सा परिषद की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता (लाइसेंस प्राप्त योग्यता के अलावा)
- ईएसआई योजना में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन (Senior Orthopaedic Surgeon in ESI Scheme) : भारतीय चिकित्सा परिषद की प्रथम और द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता (लाइसेंस योग्यता के अलावा)
- कार्यक्रम अधिकारी (Programme Officer) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष (ii) प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रशासन प्रबंधन में पांच वर्ष का अनुभव (iii) कोंकणी का ज्ञान।
आवेदन प्रक्रिया
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी GPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए।
- आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी नोटिफ़िकेशन को पढ़ें ।
- आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें।
जीपीएससी गोवा भर्ती 2024 का नोटिफ़िकेशन पढ़ें | GPSC Goa Recruitment 2024
Leave a Comment