BRLPS Jeevika Recruitment 2025

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) ने जो ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहार के 38 जिलों के सभी 534 प्रखंडों में जीविका मॉडल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप (Jeevika) के 2747 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है।
आप BRLPS Recruitment 2025 की सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS)
- पद का नाम – Jeevika
- पदों की संख्या – 2747
- आवेदन की अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – www.brlps.in
आयु सीमा एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है एवं आयु की गणना 18.08.2025 के अनुसार दी जाएगी साथ ही आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जा सकती है।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 18.08.2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
BRLPS Jeevika Recruitment के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस (UR/OBC/EWS) | ₹ 800/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹ 500/- |
दिव्यांग (PwD) | ₹ 500/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manger) : किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक।
- आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist) : कृषि में पीजी डिग्री या पशुपालन में पीजी डिग्री या डेयरी प्रौद्योगिकी में पीजी डिग्री या मत्स्य पालन में पीजी डिग्री या बागवानी में पीजी डिग्री या होटल प्रबंधन में पीजी डिग्री या ग्रामीण प्रबंधन में पीजी डिग्री या खुदरा प्रबंधन में पीजी डिग्री।
- क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
- लेखाकार (Accountant) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री।
- कार्यालय सहायक (Office Assistant) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक है।
- सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (पुरुष) और इंटरमीडिएट (महिला)।
- ब्लॉक आईटी कार्यकारी (Block IT Executive) : बी.टेक (सीएस/आईटी) या बीसीए या बीएससी-आईटी या पीजीडीसीए या यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
- Block Project Manger : ₹36101/-
- Livelihood Specialist : ₹32458/-
- Area Coordinator : ₹22662/-
- Accountant : ₹22662/-
- Office Assistant : ₹15990/-
- Community Coordinator : ₹15990/-
- Block IT Executive : ₹22662/-
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के अलावा अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियमों के अनुसार दिये जा सकते है।
आवेदन करने की तारीख
BRLPS Jeevika Vacancy 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 30 जुलाई 2025 और आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता रखते है तो आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 30-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 18-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 18-08-2025 |
यह भी पढ़ें : RPSC Veterinary Officer Recruitment 2025
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको BRLPS की आधिकारिक वैबसाइट https://www.brlps.in/ पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
- आवेदन करने के लिए आप BRLPS वैबसाइट के Career भाग में जाये।
- Apply Online पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें।
- अपने पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment