APSC Assistant Engineer Vacancy 2025 | एपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2025

असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) की ने दिनांक 10 अप्रैल 2025 को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जिसका पत्र नंबर 13/2025 है और इस पत्र के माध्यम से APSC ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer Civil) के 45 रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। एवं इस भर्ती से जुड़ी हर एक जानकारी देख सकते है जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता और वेतनमान आदि। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
APSC AE Vacancy 2025 – आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो सामान्य वर्ग की श्रेणी में आते है उनको 297.20 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और जो उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है उनको 197.20 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडबल्यूडी उम्मीदवार को 47.20 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी रहेगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य | रू 297.20 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | रू 197.20 |
एससी / एसटी | रू 47.20 |
दिव्यांग | रू47.20 |
APSC Recruitment 2025 – आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 38 वर्ष और आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आयु |
|
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 38 वर्ष |
आयु गणना दिनांक | 01.01.2025 |
शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक) होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 15 अप्रैल 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 16 मई 2025 है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
अंतिम तारीख के बाद आपके आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही किसी और माध्यम जैसे डाक आदि से भी आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही आपको अपने दस्तावेजों को APSC को भेजेने की जरूरत है जबकि आवेदन करते समय आपको अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 15.04.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 14.05.2025 |
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 16.05.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा के पहले प्राप्त कर सकते है |
परीक्षा की तारीख | वैबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा |
यह भी पढ़ें : APSC Recruitment 2025 | APSC Combined Competitive Exam 2025
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को इस भर्ती की अंतिम तारीख 14 मई 2025 से पहले तक APSC की आधिकारिक वैबसाइट apsc.nic.in के Recruitment Section में जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले आप नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले APSC पर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि। सभी जानकारी पूरी हो जाने पर अपने फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल एवं ईमेल पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र में बताए गए आकार और फॉर्मेट में अपलोड करें और उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment