एम्स ऋषिकेश ग्रुप-ए भर्ती | AIIMS Rishikesh Group A Recruitment 2025

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश (All India Institute of Medical Sciences) की तरफ से जारी हुए नोटिफ़िकेशन 2025/18 के अनुसार AIIMS Rishikesh ने एम्स ऋषिकेश में विभिन्न विभागों में संकाय (समूह ए) के पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए 97 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए सभी मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 मार्च 2025 से पहले तक aiimsrishikesh.edu.in की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को इस पोस्ट में देख सकते है।
AIIMS Rishikesh Vacancy 2025 : आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गयी है। और आयु को दिनांक 31 मार्च 2025 के अनुसार माना जाएगा। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार होगी। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट और पीडबल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
एम्स ऋषिकेश भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसे अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और यह आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग | 3000 रूपये |
एससी / एसटी | 500 रूपये |
पीडबल्यूडी | कोई शुल्क नहीं |
AIIMS Vacancy 2025 : शैक्षणिक योग्यता
Professor पदों के लिए योग्यता
- संबंधित विषय / विषय में स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए एम.सीएच. और मेडिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए डी.एम. (2 वर्ष या 3 वर्ष या 5 वर्ष का मान्यता प्राप्त कोर्स) या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
Additional Professor पदों के लिए योग्यता
- संबंधित विषय / विषय में स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए एम.सीएच. और मेडिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए डी.एम. (2 वर्ष या 3 वर्ष या 5 वर्ष का मान्यता प्राप्त कोर्स) या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
Associate Professor पदों के लिए योग्यता
- संबंधित विषय / विषय में स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए एम.सीएच. और मेडिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए डी.एम. (2 वर्ष या 3 वर्ष या 5 वर्ष का मान्यता प्राप्त कोर्स) या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
Assistant Professor पदों के लिए योग्यता
- संबंधित विषय / विषय में स्नातकोत्तर योग्यता जैसे एमडी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए एम.सीएच. और मेडिकल सुपरस्पेशलिटीज के लिए डी.एम. (2 वर्ष या 3 वर्ष या 5 वर्ष का मान्यता प्राप्त कोर्स) या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
वेतनमान
पद का नाम |
वेतन |
Professor | ₹168900 – ₹220400 |
Additional Professor | ₹148200 – 211400 |
Associate Professor | ₹138300 – ₹209200 |
Assistant Professor | ₹101500 – ₹167400 |
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जारी होने की दिनांक 18 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 से पहले तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार बिलकुल न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और इस आपको अपने किसी भी दस्तावेजों को विभाग को भेजेने की जरूरत नहीं कई जबकि आवेदन करने समय उन्हे ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 18.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 31.03.2025 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख | 31.03.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख | वैबसाइट पर सूचित किया जाएगा |
Also Read : OPSC Medical Officer Vacancy 2025 | ग्रुप ए मेडिकल ऑफिसर भर्ती
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म AIIMS Rishikesh की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए वैबसाइट के Recruitment Section में जाए और इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन को पढ़ें और उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे आपका नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, आप किस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं आपकी योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी को दर्ज करें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे आपका फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता के प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें। और इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक संभाल कर रखें।
Leave a Comment