AAI Junior Executives ATC Recruitment 2025 | एयरपोर्ट्स अथॉरिटी जूनियर अधिकारी भर्ती 2025

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) की तरफ से जारी होने वाले आधिकारिक अधिसूचना पत्र जिसका पत्र नंबर 02/2025/CHQ है और इस अधिसूचना पत्र के अनुसार AAI ने जूनियर अधिकारी (ATC) के कुल 309 रिक्त पदों पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को एएआई की आधिकारिक वैबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।
जैसे आवेदन कैसे करना है, आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन के लिए योग्यता आदि आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।
AAI ATC Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जो की सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते है उनको 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और आवेदन करने वाले वे अभ्यर्थी जो की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडबल्यूडी एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। इन उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | 1000 रूपये |
एससी / एसटी | 0 रूपये |
महिला अभ्यर्थी | 0 रूपये |
उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक संभाल कर रखें।
AAI Junior Executives Vacancy 2025 : आयु सीमा
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गयी है और आयु की दिनांक गणना 24.05.2025 के अनुसार माना जाएगा। और साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार से होगी।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट।
- अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छुट।
- पीडबल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
AAI Recruitment 2025 : शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी को 10+2 स्तर की अंग्रेजी बोलने और लिखने में न्यूनतम दक्षता होनी चाहिए।
- भौतिकी और गणित के साथ विज्ञान में तीन वर्ष की पूर्णकालिक नियमित स्नातक डिग्री (बी.एससी)
- किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री।
AAI Vacancy 2025 : आवेदन तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 अप्रैल 2025 रखी गयी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मई 2025 रखी गयी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी इस भर्ती की अंतिम तारीख ही है। उम्मीदवार दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा इसलिए यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 25.04.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 24.05.2025 |
आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 24.05.2025 |
एड्मिट कार्ड की तारीख | परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तारीख (CBT) | आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा |
अधिसूचना पत्र के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने जैसे अपने आवेदन फॉर्म को डाक या किसी और माध्यम से सीधे AAI को भेजना आदि से आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र में दिए गए विवरण के आधार पर, अनंतिम रूप से पात्र उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें तदनुसार प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से एएआई वेबसाइट पर जाना होगा/अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी (स्पैम सहित सभी फ़ोल्डर) की जांच करनी होगी।
यह भी पढ़ें : BOB Various Post Recruitment 2025 – बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
AAI Junior Executives ATC भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को AAI की आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर भाग में जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी वैबसाइट पर जाये और नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें और अपने पंजीकरण फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और अपने फॉर्म को सबमिट कर दें। जिसके बाद आपके ईमेल पर एक सत्यापन का ईमेल प्राप्त होगा जिसे सत्यापित करें और लॉगिन करें।
दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे योग्यता की सभी जानकारी आदि सभी जानकारी दर्ज करें के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें जैसे योग्यता के प्रमाण पत्र, फोटो एवं सिग्नेचर आदि । और उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment