राजस्थान संविदा कनिष्ठ तकनीकी एवं संविदा लेखा सहायक भर्ती 2025 | RSMSSB Junior Technical & Accounts Assistant Recruitment 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना पत्र नंबर 21/2024 के अनुसार RSMSSB Rajasthan ने संविदा कनिष्ठ तकनीकी एवं संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी तरह की पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है एवं इस भर्ती की सभी जानकारी भी सरकारी रिज़ल्ट एमपी पर देख सकते है जैसे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु एवं योग्यता आदि अभ्यर्थी जब भी इन पदों के लिए आवेदन करें तो उससे पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 2600 है।
आयु सीमा
RSMSSB JTA / Accounts Assistant भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2026 के अनुसार होनी चाहिए और इस भर्ती की उच्चतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस तरह से होगी। सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु सीमा में और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
कनिष्ठ तकनीकी एवं लेखा सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने एक बार पंजीकरण (OTR) शुल्क का भुगतान ई मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र (C.S.C.), क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से जमा कर पाएंगे अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और प्रिंट को तब तक संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती प्रक्रिया पूरी न हो जाए और इस बात का ध्यान रखें की किसी भी कारण से आपका आवेदन फॉर्म निरस्त हो जाता है तो आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन शुल्क आपको किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही उस शुल्क को किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित करके रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 | एमपीपीएससी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती
वेतनमान
राजस्थान संविदा कनिष्ठ तकनीकी एवं संविदा लेखा सहायक भर्ती के लिए जिन भी अभ्यर्थियों का चयन होगा उनको प्रतिमाह ₹16900/- रूपये वेतन दिया जाएगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ तकनीकी सहायक पदों के लिए आवश्यक योग्यता : भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. की डिग्री या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. की डिग्री।
लेखा सहायक पदों के लिए आवश्यक योग्यता : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालय से स्नातक उपाधि।
आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 08 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 फरवरी 2025 है अभ्यर्थी इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले-पहले तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है किसी और माध्यमों से अपने आवेदन पत्र RSMSSB को भेजने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए आप केवल आधिकारिक वैबसाइट पर ही जाकर इन पदों के लिए आवेदन करें और यदि आप इस भर्ती की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2024 | राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
RSMSSB Junior Technical & Accounts Assistant पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RSMSSB की आधिकारिक वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन उससे पहले जिन अभ्यर्थियों ने SSO ID नहीं बनायी है उनको पहले अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी (पंजीकरण करें) पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा अभ्यर्थियों को पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा उसके बाद आप अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आपको अपना पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से SSO Rajasthan पोर्टल पर लॉगिन करें
- आवेदन फॉर्म खुल जाने के बाद उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने सभी योग्यता एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की अपलोड करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें।
- सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें।
- आपके द्वारा भरी सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
राजस्थान संविदा कनिष्ठ तकनीकी एवं संविदा लेखा सहायक भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment