भा.प्रौ.सं. मण्डी जूनियर सहायक भर्ती : IIT Mandi Junior Assistant Recruitment 2024
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मण्डी हिमाचल प्रदेश (Indian Institute of Technology Mandi Himachal Pradesh) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र क्रमांक IIT Mandi/Recruit./NTS/2024 और विभाग द्वारा अधिसूचना पत्र को जारी करने की दिनांक 30 नवम्बर 2024 और विभाग ने इस अधिसूचना के द्वारा जूनियर सहायक (Junior Assistant) के कुल 22 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है इन पदों के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की अभ्यर्थियों को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
आयु सीमा
IIT Mandi Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। और आवेदन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऊपरी या अधिकतम आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹400 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ₹300 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें की एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं किया जाएगा और अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है। आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सभी जानकारी को दुबारा चेक कर लें क्योकि यदि अभ्यर्थी द्वारा भर्ती जानकारी गलत पायी जाती है तो आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 30 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2024 तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र जमा किए जा सकते है यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए किसी और तरीके को अपनाता है तो आवेदन फॉर्म को स्वीकार न कर उसे रद्द कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख तक तक इंतज़ार न करे और अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें : भारतीय नौसेना भर्ती 2024 : Indian Navy 10+2 B.Tech Cadet Entry Scheme July 2025
शैक्षणिक योग्यता
- कंप्यूटर एप्लीकेशन के ज्ञान के साथ स्नातक की डिग्री (न्यूनतम 55% अंक)। कम से कम 1 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
- कंप्यूटर अनुप्रयोगों के ज्ञान के साथ मास्टर डिग्री (न्यूनतम 55% अंक)।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आईआईटी मण्डी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वैबसाइट https://www.iitmandi.ac.in/index.php के वर्तमान रिक्तियां (Current Openings) के भाग में जाये और इन पदों के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आवेदन करें बटन पर क्लिक करें जिसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरें और अपने सभी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले दुबारा चेक करें और सभी जानकारी सभी होने पर सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
Leave a Comment