AAICLAS Chief Instructor, Instructor & Security Screener Recruitment 2024 | एएआईसीएलएएस 274 पदों के लिए भर्ती
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAI Cargo Logistics & Allied Services Company Limited) ने नोटिफ़िकेशन जारी किया है जिसका नंबर AAICLAS/HR/CHQ/Rect./2024 और नोटिफ़िकेशन जारी करने की दिनांक 19 नवम्बर 2024 के अनुसार AAICLAS ने मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षक (खतरनाक सामान विनियम) और सुरक्षा स्क्रीनर (नवसिखिया) Chief Instructor & Instructors (Dangerous Goods Regulations) and Security Screener (Fresher) के 274 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की अभ्यर्थियों को आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
आवेदन तारीख
AAICLAS Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 21 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसम्बर 2024 और समय रात्री 05:00 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर और यदि अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को किसी और माध्यम जैसे स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, साधारण डाक एवं कूरियर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। और आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क
इन पदों आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 750 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है इसके अलावा अभ्यर्थी किसी और माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करते है तो उनके आवेदन शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
- मुख्य प्रशिक्षक : Chief Instructor पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 01.11.2024 तक 67 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- प्रशिक्षक : Instructor पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 01.11.2024 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- सुरक्षा स्क्रीनर : Security Screener पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 01.11.2024 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवश्यक योग्यता
- Chief Instructor : डीजीसीए द्वारा नागरिक विमानन आवश्यकताओं के अनुसार।
- अनुभव : नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव और पिछले 7 वर्षों में कम से कम 5 वर्षों तक खतरनाक सामान प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया हो, साथ ही वैध प्रमाणीकरण भी हो।
- जॉब प्रोफ़ाइल : डीजीआर प्रशिक्षण के लिए तकनीकी डीजी विनियमों को संप्रेषित करके कर्मचारियों के उचित प्रशिक्षण को सुनिश्चित करना, संबंधित गतिविधियों के दस्तावेज़ीकरण का प्रबंधन करना और प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रदान करना। कर्मचारियों को विनियामक सलाह प्रदान करने और डीजीआर प्रशिक्षक के रूप में अनुपालन संबंधी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए भी जिम्मेदार।
- Instructor : डीजीसीए द्वारा नागरिक विमानन आवश्यकताओं के अनुसार।
- अनुभव : हवाई मार्ग से खतरनाक माल के परिवहन में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव, यात्री और सामान हैंडलिंग, कार्गो संचालन और रैंप संचालन सहित ग्राउंड हैंडलिंग संचालन में समग्र नागरिक विमानन अनुभव वांछनीय है।
- जॉब प्रोफ़ाइल : तकनीकी डीजी विनियमों को संप्रेषित करके कर्मचारियों के उचित प्रशिक्षण को सुनिश्चित करना सफलतापूर्वक एक प्रासंगिक खतरनाक सामान प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना और उसी को प्रमाणित करने वाला एक वैध प्रमाण पत्र रखना।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक, सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक।
- जॉब प्रोफ़ाइल : चयनित उम्मीदवार तकनीकी या अन्य साधनों के कार्गो और इन-लाइन होल्ड बैगेज की स्क्रीनिंग करेंगे, जो हवाई अड्डे और कार्गो परिसरों में अन्य सुरक्षा कार्यों की पहचान करने और/या उन्हें पूरा करने के लिए शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : GIC Assistant Manager Scale I Officers Recruitment 2024 | 110 सहायक प्रबंधक पदों के लिए भर्तिया
वेतन एवं भत्ते
मुख्य प्रशिक्षक (डीजीआर)
- प्रथम वर्ष : ₹1,50,000/-
- दूसरा साल : ₹1,65,000/-
- तीसरा साल : ₹1,80,000/-
प्रशिक्षक (डीजीआर)
- प्रथम वर्ष : ₹1,15,000/-
- दूसरा साल : ₹1,25,000/-
- तीसरा साल : ₹1,35,000/-
सुरक्षा स्क्रीनर (फ्रेशर)
- प्रथम वर्ष : ₹30,000/-
- दूसरा साल : ₹32,000/-
- तीसरा साल : ₹34,000/-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को www.aaiclas.aero की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होना इस वैबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी कैरियर के भाग में जाये और इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें। और आवेदन करने के लिए आगे बढ़े आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अपना पंजीकरण करें पंजीकरण करें लिए अभ्यर्थी को अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी अपने सभी योग्यता संबन्धित और अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से पूरा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
AAICLAS मुख्य प्रशिक्षक, प्रशिक्षक और सुरक्षा स्क्रीनर भर्ती 2024 का नोटिफ़िकेशन पढ़ें।
Leave a Comment