एनटीआरओ वैज्ञानिक बी भर्ती | NTRO Scientist B Recruitment 2024 ऐसे करना होगा आवेदन
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization) ने अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसमे NTRO ने वैज्ञानिक बी (Scientist-B) के 75 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए नोटिफ़िकेशन की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इन की जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना है, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता जैसी सभी जानकारी देख सकते है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़े।
एनटीआरओ (NTRO Scientist B) मे आवेदन करने की तारीख
एनटीआरओ वैज्ञानिक बी भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 10 अक्टूबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2024 समय शाम 05:30 बजे तक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
अभ्यर्थी इन पदों के पर आवेदन करने के लिए केवल ऑनलाइन का माध्यम ही चुने यदि अभ्यर्थी इन पदों के लिए किसी और माध्यम को चुनता है तो उनके आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को छोड़ कर बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
और अभ्यर्थी एक बार अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते है तो उसके पश्चात आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा एवं अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से कर सकते है अभ्यर्थी के आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाने पर वे अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह भी पढ़े : यूआईआईसी प्रशासनिक अधिकारी भर्ती | UIIC Administrative Officers Recruitment 2024
आयु सीमा
एनटीआरओ वैज्ञानिक बी (NTRO Scientist B) भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए और आयु सीमा अंतिम तारीख 08 नवंबर 2024 के अनुसार
इन पदों के लिए अधिकतम आयु मे छूट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को के लिए 05 वर्ष आयु मे छूट एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष तक की आयु मे छूट और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष तक की आयु मे छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
NTRO Scientist B के लिए शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (Electronics & Communication) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स संचार एवं इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं पावर / दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार / सूचना एवं संचार / संचार प्रकाशिकी एवं ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर विज्ञान / अनुप्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स / रेडियो भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में विज्ञान की मास्टर डिग्री।
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर / कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या डेटा विज्ञान प्रौद्योगिकियों से संबंधित इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में कोई अन्य प्रथम श्रेणी स्नातक की डिग्री।
भू-सूचना विज्ञान और रिमोट सेंसिंग (Geo informatics and Remote Sensing) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भूसूचना विज्ञान/भू-सूचना विज्ञान एवं सुदूर संवेदन/सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भू-सूचना विज्ञान/रिमोट सेंसिंग एवं भू-सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री।
अंक शास्त्र (Mathematics) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से गणित और कंप्यूटिंग में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से गणित/अनुप्रयुक्त गणित/गणित एवं कम्प्यूटिंग/गणितीय विज्ञान में विज्ञान की मास्टर डिग्री।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती | UPSSSC Health Worker Female ANM Recruitment 2024
वेतनमान
वेतनमान लेवल-10 के अनुसार ₹56,100 – ₹1,77,500/- प्रतिमाह वेतन चयन होने वाले अभ्यर्थी को दिया जाएगा साथ चयन होने वाले उम्मीदवार को वार्षिक वेतनमान के वृद्धि चयन होने वाले अभ्यर्थी एवं उसके परिवार के सदस्यो के लिए चिकित्सा की सुविधाएं एवं एलटीसी सुविधाएं और बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता और सरकारी आवास भी दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए NTRO की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ।
- इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को पढ़ें।
- अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पंजीकरण कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र मे दी गयी सभी जानकारी पढ़कर भरें।
- अपने आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
Leave a Comment