IIFM Bhopal GIS Specialist Recruitment 2024 | आईआईएफएम भोपाल भर्ती 2024 जल्दी करे आवेदन ये है आखिरी तारीख
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Forest Management IIFM) के आधिकारिक सूचना पत्र क्रमांक IIFM/PERS/A-69 (19)/ 2024 के अनुसार आईआईएफएम भोपाल ने अनुबंध के आधार पर जीआईएस विशेषज्ञ (GIS Specialist) के पद के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी इस भर्ती की सभी जानकारी देख सकते है और इस लिए 1 पद जिसके लिए 06 महा का समय निर्धारित किया गया है।
आवेदन तारीख
आईआईएफएम भोपाल (IIFM Bhopal) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 08 अक्टूबर 2024 और अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है और इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्ट और ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से की जानी है। इस भर्ती के चयन होने वाले उम्मीदवार को ₹50,000/- वेतनमान प्रतिमाह दिया जाएगा।
SPA Bhopal Teaching Recruitment 2024 | एसपीए भोपाल शिक्षक भर्ती 2024
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भू-सूचना विज्ञान / भू-विज्ञान / पीजीडीएफएम में स्नातकोत्तर (पीजी) या एमए एवं उम्मीदवार को नेट / गेट योग्यता और आरएस / जीआईएस आधारित कार्य में कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव वांछनीय है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आईआईएफएम भोपाल (IIFM Bhopal GIS Specialist) भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी IIFM की अधिकारी वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
- उम्मीदवार IIFM की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए।
- वैबसाइट पर जाने के पश्चात इस भर्ती का सूचना पत्र पढ़े।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से अपना पंजीकरण करे और मोबाइल पर आए पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अपने आवेदन फॉर्म कर ऑनलाइन प्रिंट निकाल कर रख लें।
IIFM Bhopal GIS Specialist Recruitment 2024 | आईआईएफएम भोपाल भर्ती 2024 का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े।
Leave a Comment