एन एफ एल गैर अधिकारी भर्ती 2024 | NFL Non Executives Uttar Pradesh Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश में सरकारी जॉब का इंतज़ार करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी क्योकि राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (National Fertilizers Limited NFL) ने अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसका सूचना पत्र क्रमांक 05 NFL/2024 और इस पत्र को जारी करने की दिनांक 09.10.2024 है इस पत्र के अनुसार एन एफ एल ने गैर अधिकारी (Non-Executives) के 336 रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है जिसमे अधिसूचना पत्र के सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही अभ्यर्थी इस भर्ती की सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क और आयु जैसी सभी जानकारी भी देख सकते है लेकिन अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े और सूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देश को समझे जिससे की जब आप आवेदन पत्र भरें तो आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो और आप सही तरीके से आवेदन पत्र भर सके।
आवेदन करने की तारीख
एन एफ एल गैर अधिकारी (NFL Non Executives) भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इक्षुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 09 अक्टूबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2024 रखी गयी है साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2024 है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है लेकिन कोई अभ्यर्थी किसी और माध्यम को चुनता है और आवेदन कर देता है तो उस अभ्यर्थी के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा साथ ही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख से पूर्व ही आवेदन कर दें क्योकि अंतिम तारीख के नजदीक आने पर सर्वर डाउन जैसी समस्या का सामना करना पढ़ सकते है।
आयु सीमा
इस भर्ती के सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए और अभ्यर्थी की आयु सीमा 30.09.2024 रहेगी। और इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु में छूट एन एफ एल गैर अधिकारी (NFL Non Executives) भर्ती के नियम अनुसार रहेगी।
आवेदन शुल्क
एन एफ एल गैर अधिकारी के सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC) और दिव्यांग (PWD) श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क माफ है इस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है और सामान्य (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क है जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि से भुगतान कर सकते है।
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करने से पहले अपने आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर लें की आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न हो क्योकि आप एक बार अपने आवेदन पत्र को जमा कर देते है तो आवेदन शुल्क भी वापस नहीं किया जाएगा तो अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलतियों से बचें ।
यह भी पढ़े : – पटियाला रेल इंजन कारखाना अप्रेंटिस भर्ती 2024 | Patiala Rail Engine Factory Apprentice
शैक्षणिक योग्यता / पोस्ट कोड और पद नाम
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड II (उत्पादन) – पोस्ट कोड 61000187 पदों के लिए योग्यता :- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ नियमित बीएससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ)। या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग (पेट्रो-केमिकल) या केमिकल टेक्नोलॉजी या केमिकल टेक्नोलॉजी (उर्वरक) में नियमित 03 साल का डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड II (मैकेनिकल) – पोस्ट कोड 61000166 :- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियमित 03 वर्षीय डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड II (इंस्ट्रूमेंटेशन) – पोस्ट कोड 61000102 :- इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल या इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंटेशन या प्रोसेस कंट्रोल इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल या एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और नियंत्रण इंजीनियरिंग या इंस्ट्रूमेंटेशन और प्रोसेस कंट्रोल में 03 साल का डिप्लोमा, जिसमें सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंक
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड II (इलेक्ट्रिकल) – पोस्ट कोड 61000054 :- किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एवं संचार या इलेक्ट्रिकल एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में 03 वर्ष का डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड-II (मैकेनिकल) – पोस्ट कोड 90000512 :- मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड-II (एनडीटी) – पोस्ट कोड 90000513 :- मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियरिंग सहायक ग्रेड II (केमिकल लैब) – पोस्ट कोड 61000021 :- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से रसायन विज्ञान विषय के साथ 03 वर्षीय नियमित बीएससी डिग्री, न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
स्टोर सहायक – पोस्ट कोड 61000145 :- मान्यता प्राप्त संस्थानों/कॉलेजों से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ विज्ञान/वाणिज्य/कला में स्नातक
लोको अटेंडेंट ग्रेड II – पोस्ट कोड 61000210 :- मान्यता प्राप्त संस्थानों/कॉलेजों से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। उम्मीदवार को कलर ब्लाइंड नहीं होना चाहिए और उसकी न्यूनतम दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।
नर्स – पोस्ट कोड 61000175 :- विज्ञान में एचएससी (10+2) के साथ सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स में डिप्लोमा न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
फार्मेसिस्ट – पोस्ट कोड 61000174 :- विज्ञान में एचएससी (10+2) के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
प्रयोगशाला तकनीशियन – पोस्ट कोड 61000176 :- विज्ञान में एचएससी (10+2) के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा।
एक्स – रे तकनीशियन – पोस्ट कोड 90000518 :- विज्ञान में एचएससी (10+2) के साथ एक्स-रे/मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी/रेडियोग्राफी (मेडिकल)/रेडियोग्राफी तकनीक/रेडियोलॉजी में डिप्लोमा सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
लेखा सहायक – पोस्ट कोड 61000066 :- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों/कॉलेजों से 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ 03 वर्षीय बी.कॉम डिग्री।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) फिटर – पोस्ट कोड 61000157 :- 10वी + फिटर में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) वेल्डर – पोस्ट कोड 61000163 :- 10वी + वेल्डर में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) ऑटो इलेक्ट्रीशियन – पोस्ट कोड 61000164 :- 10वी + ऑटो इलेक्ट्रीशियन में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) डीजल मैकेनिक – पोस्ट कोड 61000161 :- 10वी + डीजल मैकेनिक में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) टर्नर – पोस्ट कोड 61000158 :- 10वी + टर्नर में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
अटेंडेंट ग्रेड I (मैकेनिकल) मशीनिस्ट – पोस्ट कोड 61000162 :- 10वी + सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
अटेंडेंट ग्रेड-I (मैकेनिकल) बोरिंग मशीन – पोस्ट कोड 90000511 :- 10वी + मशीनिस्ट ट्रेड में न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
अटेंडेंट ग्रेड I (इंस्ट्रूमेंटेशन) – पोस्ट कोड 61000101 :- 10वी + इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में नियमित आईटीआई।
अटेंडेंट ग्रेड I (इलेक्ट्रिकल) – पोस्ट कोड 61000053 :- 10वी + इलेक्ट्रीशियन या इलेक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रीब्यूशन) या तकनीशियन (पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम) में नियमित आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंकों के साथ।
लोको अटेंडेंट ग्रेड III – पोस्ट कोड 61000211 :- 10+2 और मैकेनिक डीजल ट्रेड में आईटीआई न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ।
ओटी तकनीशियन – पोस्ट कोड 90000519 :- भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में (10+2) के साथ ऑपरेशन थियेटर तकनीक/ऑपरेशन थियेटर और एनेस्थीसिया प्रौद्योगिकी (डीओटीएटी)/ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 45%) अंक के साथ।
यह भी पढ़े :- ओजस गुजरात स्टाफ नर्स भर्ती 2024 | OJAS Gujarat Staff Nurse Recruitment
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एन एफ एल गैर अधिकारी (NFL Non Executives) भर्ती का सूचना पत्र जरूर पढ़े और अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 09.10.2024 से 08.11.2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी NFL की आधिकारिक वैबसाइट के कैरियर भाग में जाये और इस के लिए आवेदन करें।
- आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा जिसमे अभ्यर्थी से उनकी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, आयु आदि भरना होगा।
- पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिससे अभ्यर्थी लॉगिन कर पाएंगे।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और अपना फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और सब जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को सूचना पत्र में बताए गए अनुसार अपलोड करें ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
एन एफ एल गैर अधिकारी भर्ती 2024 सूचना पत्र पढ़े | NFL Non Executives Vacancy 2024
Leave a Comment