RCF – रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती 2025 | RCF Apprentice Recruitment 2025
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला (RCF) की तरफ से जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। और आवेदन करने के लिए सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान को नीचे इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला |
| पद का नाम | अप्रेंटिस |
| पदों की संख्या | 550 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 07 जनवरी 2026 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://rcf.indianrailways.gov.in/ |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क और भुगतान करने का माध्यम
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये शुल्क को जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। बाकी उम्मीदवार इस शुल्क को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना न भूलें और यह शुल्क आपको वापस नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा मे छूट
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गयी है और उम्मीदवार की आयु दिनांक 07.01.2026 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट भी दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के उम्मीदवारों को 03 वर्ष जबकि सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट इस भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास की परीक्षा या उसके बराबर की परीक्षा (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और उनके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नोटिफाइड ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : माक्षगांव डॉक शिपबिल्डर्स अप्रेंटिस भर्ती 2025 | आईटीआई और डिप्लोमा उम्मीदवारों के लिए अवसर
चयन प्रक्रिया
सभी आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन में मिले मार्क्स (कम से कम 50% कुल मार्क्स) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करनी है, उसमें ITI के मार्क्स के परसेंटेज के आधार पर तैयार की जाएगी। पैनल मैट्रिकुलेशन और ITI में मार्क्स के सिंपल एवरेज के आधार पर होगा। मैट्रिकुलेशन के परसेंटेज की कैलकुलेशन के लिए, कैंडिडेट्स को सभी सब्जेक्ट्स में मिले मार्क्स गिने जाएंगे, न कि किसी एक सब्जेक्ट या सब्जेक्ट्स के ग्रुप के मार्क्स के आधार पर। ITI मार्क्स के परसेंटेज की कैलकुलेशन के लिए, प्रोविजनल/फाइनल सर्टिफिकेट में बताए गए मार्क्स गिने जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना प्रारम्भ हो चुके है यदि उम्मीदवार अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो आप 07 जनवरी 2026 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। और मेरिट सूची को 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वैबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RCF की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा और अपना पंजीकरण पूरा करना होगा। जिसके बाद आप लॉगिन कर लें और आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यमों से जमा कर अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
