SBI PO Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए बैंकिंग सेक्टर में सुनहरा मौका, जानें चयन प्रक्रिया

SBI PO Recruitment 2025 | SBI Probationary Officer Vacancy 2025

SBI PO Recruitment 2025
SBI PO Recruitment 2025

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र CRPD/PO/2025-26/04 के माध्यम से SBI ने Probationary Officer (PO) के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु ऑनलाइन आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती में वह सभी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है जो अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म SBI की आधिकारिक वैबसाइट bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है।

उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जो आपको आवेदन करने के लिए जरूरी है जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को नीचे इस पोस्ट में देख सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें।

SBI PO Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 24 जून 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 तक की है। इससे पहले तक इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। यदि आप आवेदन करने के लिए इक्षुक है और सभी मानदंड को पूरा करते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। अंतिम तारीख के बाद आपके आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क 14 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते है। और अपने प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर को जुलाई 2025 के तीसरे/चौथे सप्ताह से डाउनलोड कर सकते है। और चरण-I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा जुलाई/अगस्त 2025 के बीच में प्रारंभ होगी। और इसका रिज़ल्ट (परिणाम) अगस्त/सितंबर 2025 के बीच में घोषित कर दिया जाएगा। और परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए अक्टूबर/नवंबर 2025 के बीच में बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की प्रारम्भ तारीख 24-06-2025
आवेदन की अंतिम तारीख 14-07-2025
शुल्क जमा की अंतिम तारीख 14-07-2025
एड्मिट कार्ड की तारीख जुलाई 2025 के तीसरे / चौथे सप्ताह में
परीक्षा की तारीख जुलाई / अगस्त 2025
SBI PO Vacancy 2025 Dates

आयु सीमा एवं ऊपरी आयु में छूट

एसबीआई परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गयी है। और आयु को 01.04.2025 के अनुसार माना जाएगा। एवं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी। अभ्यर्थियों का जन्म 01.04.2004 के बाद और 02.04.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित)।

  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
  • बेंचमार्क विकलांगता वाले सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
  • बेंचमार्क विकलांगता वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 13 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
  • बेंचमार्क विकलांगता वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 15 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 01-04-2025

ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान करने का तरीका

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार को 750 रूपये आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है। इन अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। बाकी उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने पर आप अपने भुगतान की रसीद जरूर निकाल लें।

अधिसूचना पत्र के अनुसार यह शुल्क उम्मीदवार को वापस नहीं किया जाएगा और न ही SBI की तरफ से आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। और भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आपका शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

श्रेणीवार आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस रू 750/-
एससी / एसटी नि: शुल्क
पीडबल्यूडी नि: शुल्क

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता।

जो उम्मीदवार अपने स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी इस शर्त पर आवेदन कर सकते हैं कि यदि उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें 30.09.2025 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। और जो उम्मीदवार मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।

वेतनमान एवं अन्य लाभ

SBI Probationary Officer पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह रू 48000 का वेतन दिया जाएगा। और इसके अलावा चयनित होने वाले उम्मीदवार को अधिकारी डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड यानी एनपीएस, एलएफसी, चिकित्सा सुविधा, लीज रेंटल सुविधा आदि और समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

यह भी देखें : MPPSC Food Safety Officer Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को SBI Career की आधिकारिक वैबसाइट sbi.co.in/web/careers/Current-openings पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे की आप आसानी से आवेदन कर सकें।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए सबसे पहले SBI की वैबसाइट पर जाये और Apply Online पर क्लिक करें। और फिर New Registration पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आदि को दर्ज करें और अपना सिग्नेचर/फोटो को अपलोड कर दें उसके बाद आपको अपनी योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। फिर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top