UPSC NDA or Naval Academy Examination 2025 : 10+2 सरकारी नौकरी यूपीएससी एनडीए भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसका पत्र क्रमांक 3/2025-NDA-I एवं इस पत्र को जारी करने की दिनांक 11.12.2024 है और इस पत्र के अनुसार यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 (NDA or NA) के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता एवं वह सभी मानदंड को पूरा करते हो एवं आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें और इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 406 है।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
UPSC NDA & NA परीक्षा में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 11 दिसम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 31.12.2024 है अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले-पहले तक इस परीक्षा के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। एवं अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है किसी और माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म या दस्तावेज़ विभाग को भेजने के आवश्यकता नहीं है।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है एवं बाकी सभी वर्गो को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है जब आपके आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा हो जाए तो आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें और उसे संभाल कर रखें जब तक की इस भर्ती की प्रक्रिया पूरा न हो जाए।
आयु सीमा
यूपीएससी एनडीए या नौसेना अकादमी परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 01 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो वह अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें तो उस समय अपनी जन्म तारीख 10वी की अंकसूची के अनुसार ही भरें क्योकि आपकी आयु अंकसूची के अनुसार ही मानी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना विंग (Army Wing of National Defence Academy)
- स्कूल शिक्षा के 10+2 पैटर्न से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए (Air Force and Naval Wings of National Defence Academy and for the
10+2 Cadet Entry Scheme at the Indian Naval Academy)
- भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, 10+2 पैटर्न की स्कूली शिक्षा या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समकक्ष।
यह भी देखें : KGMU Uttar Pradesh Recruitment 2024 : केजीएमयू ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्तिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म UPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ सकते है एवं आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आपको अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए आप OTR पर क्लिक करें और आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, लिंग, आयु, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें। जब आप अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो आपके मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर आपका पंजीकरण नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जो आपको लॉगिन करने में उपयोगी होगा।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से UPSC की वैबसाइट पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करें के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने सभी योग्यता एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- भुगतान पूरा होने के बाद अपनी सभी जानकारी को दुबारा चेक करें।
- सभी जानकारी सही होने पर फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
यूपीएससी एनडीए या नौसेना अकादमी परीक्षा 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment