UPSC Enforcement Officer / Accounts Officer Recruitment 2025 | यूपीएससी प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की तरफ से जारी होने वाले संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार UPSC ने प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी (Enforcement Officer / Accounts Officer) के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु आवेदनों को आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को UPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है।
आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को इस पोस्ट में देख सकते है जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता आदि और आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को पढ़ना न भूलें।
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इस शुल्क को अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा गया और आवेदन शुल्क को केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क | |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर | ₹ 200/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | नि:शुल्क |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा की छूट
Enforcement Officer पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम 30 वर्ष रखी गयी और जो अभ्यर्थी Accounts Officer के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 01.08.2025 के अनुसार मानी जाएगी और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- Enforcement Officer / Accounts Officer भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें यदि किसी अभ्यर्थी ने अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी को दर्ज किया है आवेदन फॉर्म भर देने के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य नहीं पाया जाएगा तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह लेवल 08-10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियमों के अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 29 जुलाई 2025 और आवेदन करने की एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और ध्यान रखें की आपके आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 29-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 18-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 18-08-2025 |
यह भी पढ़ें : BSF Constable Tradesmen Recruitment 2025 | बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती
UPSC EPFO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को UPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में आसानी हो।
आवेदन करने के लिए आप UPSC वैबसाइट पर जाये और Recruitment के भाग में जाकर Apply Online पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा।
Leave a Comment