UPSBCL Assistant Engineer Jobs 2025 | UPSBCL Vacancy 2025

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh State Bridge Corporation Limited) ने सहायक अभियंता (सिविल/यांत्रिक) की भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)-2025 के माध्यम से निकाली है। इस भर्ती के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को UPSBC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती की सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, योग्यता, आयु, शुल्क आदि को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
UPSBC भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 07 जुलाई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2025 है। आप दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। और उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि अधिसूचना की सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें। और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है तो आपको अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से विभाग को भेजेने की जरूर नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 07-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 07-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 07-08-2025 |
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है जिसे आप अधिसूचना पत्र में देख सकते है।
आयु सीमा और ऊपरी आयु सीमा में छूट
UPSBC Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी, 1985 से पहले और 01 जनवरी, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-01-2025 |
शैक्षणिक योग्यता
- Assistant Engineer (Civil) : उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- Assistant Engineer (Mechanical) : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।
आप जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहें है उस पद के लिए आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख ले यदि आवेदन फॉर्म भर देने के बाद अभ्यर्थी योग्य नहीं पाया जाता है या अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी पायी जाती है तो आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी अभ्यर्थियों को चयन होगा उन्हे वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रू 56100 – रू 177500 का वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
चयन प्रक्रिया
UPSBCL Assistant Engineer Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से GATE 2025 के स्कोर और ऑल इंडिया रैंक के आधार पर किया जाएगा। केवल वही उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे जिनका GATE स्कोर 2025 वैध होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची बनाई जाएगी और उसी के अनुसार चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा। यह समिति UPSBC की सेवा नियमावली के अनुसार कार्य करेगी और इसका निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा। दस्तावेज़ सत्यापन के समय उम्मीदवार को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई अनुपस्थित रहता है तो उसे अयोग्य मान लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ-साथ स्वप्रमाणित (self-attested) कॉपियाँ भी प्रस्तुत करनी होंगी। यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज़ नहीं दिखाता या अपूर्ण दस्तावेज़ प्रस्तुत करता है तो उसे भी अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही दस्तावेज़ सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री या अंतिम वर्ष की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें : NHB Recruitment 2025: नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर स्केल पदों पर भर्ती शुरू – अभी करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
यूपीएसबीसी सहायक अभियंता भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को UPSBC की आधिकारिक वैबसाइट bridgecorporationltd.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और आप आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें और आप आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकें।
आवेदन करने के लिए आप विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और Recruitment पर क्लिक करें और उसके बाद Assistant Engineer (Civil/ Mechanical) पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें अपना फोटो, सिग्नेचर और अंकसूची आदि दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- हाल ही का पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो।
- 10वीं के प्रमाण पत्र या मार्कशीट की स्व-सत्यापित प्रति
- स्नातक उपाधि या अंतिम वर्ष की अंकतालिका की स्व-सत्यापित प्रति।
- गेट स्कोर-2025 कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति।
- आरक्षण में छूट पाने के लिए वैध दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति
- आयु में छूट प्राप्त करने के लिए वैध दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति
- सक्रिय/वैध ई-मेल आईडी
Leave a Comment