UPPSC Technical Education Teaching Recruitment 2025 | यूपीपीएससी तकनीकी शिक्षा शिक्षक भर्ती 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की तरफ से जारी हुए अधिसूचना पत्र नंबर A-2/E-1/2025 के अनुसार UPPSC ने U.P. Technical Education Teaching Services Examination 2025 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वैबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता आदि को देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें। जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहें सभी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1975 से पहले तथा 1 जुलाई, 1990 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। पी.एच. अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार अनुमन्य होगी। और इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
आवेदन शुल्क : UPPSC Principal Recruitment 2025
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों 125 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 65 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और सभी वर्ग की दिव्यांग अभ्यर्थियों को 25 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यह आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। और यह आवेदन शुल्क का भुगतान जमा करने के बाद यह आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और आने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- प्रासंगिक विषय में स्नातक या परास्नातक स्तर पर पीएच.डी. और प्रथम श्रेणी के साथ तकनीकी शिक्षा / अनुसंधान / उद्योग में डिग्री या डिप्लोमा स्तर पर शिक्षण में न्यूनतम 16 वर्ष का अनुभव जिसमें से कम से कम 3 वर्ष का पीएच.डी. के बाद का अनुभव और 5 वर्ष का अनुभव एचओडी के स्तर से कम नहीं होना चाहिए।
- प्रासंगिक विषय में स्नातक या परास्नातक स्तर पर प्रथम श्रेणी और तकनीकी शिक्षा / अनुसंधान / उद्योग में डिग्री या डिप्लोमा स्तर पर शिक्षण में न्यूनतम 20 वर्ष का अनुभव जिसमें से 5 वर्ष का अनुभव एचओडी के स्तर से कम नहीं होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन तारीख : UPPSC Principal Vacancy 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 26 मई 2025 और आवेदन करने और आवेदन शुल्क का भुगतान जमा करने की अंतिम तारीख 02 जून 2025 और आवेदन केवल अंतिम तारीख से पहले तक किया जा सकता है यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें जिससे की आपके हाथों से यह अवसर न जाए और आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने आवेदन फॉर्म को किसी और माध्यम से UPPSC को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप मे प्रतिमाह रू 121400 रूपये वेतन दिया जाएगा और साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगा।
यह भी पढ़ें : Bangalore Metro Rail Maintainer Recruitment 2025 | बैंगलोर मेट्रो रेल मेंटेनर भर्ती
आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा शिक्षण सेवा परीक्षा 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को UPPSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
OTR – पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण OTR करना होगा जिसके लिए आप आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें और उसके बाद पंजीकरण फॉर्म मे अपना नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को दर्ज करें और उसके बाद अपना पासवर्ड बनाए और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म मे पूछि गयी सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज कर अपना फोटो, सिग्नेचर और सभी जरूरी दस्तावेजों को आधिकारिक अधिसूचना पत्र मे दिये गए आकार और फॉर्मेट के आधार पर अपलोड कर दें उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को एक बार और चेक कर लें। जानकारी सही होने पर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment