यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 | UP Police Computer Operator Recruitment 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना नंबर पीआरपीबी-बी(कम्प्युटर ऑपरेटर ग्रेड-ए)-21/2025 के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन को आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आप आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, वेतनमान आदि जानकारी को नीचे इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
UPPBPB कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 – का संक्षिप्त विवरण
| विवरण | जानकारी |
| भर्ती बोर्ड | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड |
| पद का नाम | कंप्यूटर ऑपरेटर |
| पदों की संख्या | 1352 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2026 |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वैबसाइट | https://uppbpb.gov.in/ |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा मे छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए और आयु दिनांक 01.07.2025 के अनुसार मानी जाएगी। और आवेदन करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क और भुगतान करने का माध्यम
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी मे आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी मे आने वाले 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और यह शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा। और यह शुल्क आपको वापस नहीं किया जाएगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
- कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशन विभाग से कंप्यूटर में ओ लेवल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष की योग्यता।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर UPPBPB कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹25,500 – ₹81,100/- प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि 16 दिसम्बर 2025 और शुल्क भुगतान करने एवं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप अधिसूचना मे दिये गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें और अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें।
| महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
| आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 16-12-2025 |
| आवेदन की अंतिम तारीख | 15-01-2026 |
| शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 15-01-2026 |
यह भी पढ़ें : RCF – रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती 2025 | अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती 550 से अधिक पद जाने सभी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे करें
आवेदन करने के लिए आपको UPPRPB की आधिकारिक वैबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाना होगा। वैबसाइट पर जाने के बाद आप सबसे पहले इस भर्ती के अधिसूचना को पढ़ें उसके बाद अपना पंजीकरण पूरा कर लॉगिन कर लें और आवेदन फॉर्म मे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
