उत्तराखंड यूकेएसएसएससी समूह ग सहायक अध्यापक भर्ती 2024 | UKSSSC Assistant Teacher (Primary) or Assistant Teacher (LT) Recruitment 2024
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन क्रमांक 66/उ.अ.से.च.आ./2024 एवं नोटिफ़िकेशन जारी होने की तारीख 08 नवंबर 2024 के अनुसार यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने समूह ग सीधी भर्ती के माध्यम से जनजाति कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत सहायक अध्यापक प्राईमरी तथा सहायक अध्यापक एल.टी. (Assistant Teacher Primary or Assistant Teacher LT कम्प्युटर शिक्षा के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदनों को आमंत्रित किए है इन पदों पर इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
इस भर्ती के लिए सहायक अध्यापक प्राईमरी के 15 रिक्त पदों और सहायक अध्यापक एल.टी. के 12 रिक्त पद अर्थात कुल 27 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी देख सकते है और आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
यूकेएसएसएससी सहायक अध्यापक भर्ती (UKSSSC Assistant Teacher) भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 14 नवंबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 है एवं इन पदों की लिखित परीक्षा की तारीख 23 फरवरी 2025 है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है यदि उम्मीदवार किसी और माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म को विभाग को भेजता है तो उसके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य / उतराखंड राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 300 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क तथा उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क है। जिसे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है जब आवेदन शुल्क का भुगतान पूर्ण हो जाए तो अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह भी पढ़ें : एनएलसी इंडिया भर्ती 2024 | NLC India Various Posts Recruitment 2024
आयु सीमा
सहायक अध्यापक भर्ती पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकाम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और उतराखंड यूकेएसएसएससी पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट नियम अनुसार दी जाएगी जो इस प्रकार होगी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 05 वर्ष ऊपरी आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
सहायक अध्यापक (प्राईमरी) पदों के लिए योग्यता
भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबन्धित विषय में स्नातक की उपाधि एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय प्रारम्भिक शिक्षाशस्त्र में डिप्लोमा / डी.एल.एड. / बी.टी.सी. या इंटरमीडिएट एवं 04 वर्ष का प्रारम्भिक शिक्षाशस्त्र मेन स्नातक बी.एल.एड. की उपाधि।
सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों के लिए योग्यता
भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर विज्ञान विषय के साथ स्नातक की उपाधि अथवा बी.सी.ए. उपाधि या किसी राजकीय संस्थान या सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान / महाविद्यालय से एल.टी. डिप्लोमा या बी.एड. की उपाधि।
यह भी पढ़ें : North Western Railway Jaipur Apprentices Recruitment | आरआरसी रेलवे भर्ती 2024
वेतनमान
- सहायक अध्यापक (प्राईमरी) : ₹35,400 – ₹1,12,400 लेवल 06 के अनुसार
- सहायक अध्यापक (एल.टी.) : ₹44,900 – ₹1,42,400 लेवल 07 के अनुसार
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की आधिकारिक वैबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के बाद और आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और आवेदन से पहले कुछ जरूर दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके रख लें आगे अपलोड करने के लिए और आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी स्वयं की ईमेल आईडी और मोबाइल का उपयोग करें और उनको इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक सक्रिय रखें।
पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी अपनी निजी जानकारी को पंजीकरण फॉर्म में भरें जैसे अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, आयु, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि को भरें और पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी लॉगिन कर पाएंगे।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद अभ्यर्थी लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ जैसे अभ्यर्थी का फोटो, सिग्नेचर और योग्यता के प्रमाण पत्र आदि को नोटिफ़िकेशन में बताए गए फॉर्म में अपलोड करें और अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें शुल्क भुगतान सफल हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
उत्तराखंड यूकेएसएसएससी समूह ग सहायक अध्यापक भर्ती 2024 का नोटिफ़िकेशन पढ़ें।
Leave a Comment