UCO Bank Recruitment 2024 | यूको बैंक विभिन्न पद के लिए सरकारी जॉब इस तरह करना होगा आवेदन
यूको बैंक (UCO Bank) ने ऑनलाइन के माध्यम से सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई पदों के लिए भर्तिया निकाली है जिसमे इक्षुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। और इस भर्ती की सभी जानकारी देख सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर देख लें क्या वो इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और फिर इन पदों के लिए आवेदन करें। इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन HO/HRM/RECR/2024-25/COM-60 है और इस भर्ती के लिए आप अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन तारीख
यूको बैंक भर्ती (UCO Bank Recruitment) में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 06 नवंबर 2024 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2024 तक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है और आवेदन शुल्क जमा कर सकते है आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल आधिकारिक वैबसाइट से ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
यूको बैंक भर्ती में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थी को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और बाकी सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और यह शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं किया जाएगा। अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। शुल्क जमा हो जाने पर आप अपने आवेदन शुल्क की ई रसीद जरूर निकाल लें।
अधिसूचना के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि या किसी भी कारण से अभ्यर्थी का फॉर्म निरस्त होता है तो उसका आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : IDBI Bank Executive Sales and Operations ESO Recruitment 2024 | आईडीबीआई बैंक भर्ती
आयु सीमा
- मुख्य जोखिम अधिकारी सीआरओ (Chief Risk Officer CRO) : न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 57 वर्ष
- डेटा संरक्षण अधिकारी (Data Protection Officer) : न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष
- मुख्य प्रबंधक- डेटा विश्लेषक (Chief Manager- Data Analyst) : न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष
- प्रबंधक डेटा विश्लेषक (Manager Data Analyst) : न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष
- वरिष्ठ प्रबंधक जलवायु जोखिम (Senior Manager Climate Risk) : न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष
- प्रबंधक अर्थशास्त्री (Manager Economist) : न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष
- परिचालन जोखिम सलाहकार (Operational Risk Advisor) : अधिकतम आयु 65 वर्ष
- रक्षा बैंकिंग सलाहकार (Defence Banking Advisor) : अधिकतम आयु 62 वर्ष
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 01.10.2024 तक पूर्ण हो जानी चाहिए। एवं इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम या ऊपरी आयु में छूट नियम अनुसार दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
मुख्य जोखिम अधिकारी सीआरओ (Chief Risk Officer CRO) : ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल्स से वित्तीय जोखिम प्रबंधन में व्यावसायिक प्रमाणन या पीआरएमआईए संस्थान से व्यावसायिक जोखिम प्रबंधन प्रमाणन।
डेटा संरक्षण अधिकारी (Data Protection Officer) : भारत सरकार/सरकारी निकायों/एआईसीटीई आदि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री।
- प्रमाणित सूचना गोपनीयता टेक्नोलॉजिस्ट (CIPT)
- प्रमाणित डेटा गोपनीयता समाधान इंजीनियर (CDPSE) /
- PECB / DSCI प्रमाणित डेटा सुरक्षा अधिकारी (CDPO) /
- DSCI प्रमाणित गोपनीयता पेशेवर (DCPP) /
- DSCI प्रमाणित गोपनीयता लीड निर्धारक (DCPLA) /
- प्रमाणित सूचना गोपनीयता पेशेवर (CIPP-यूरोप / CIPP-एशिया)
मुख्य प्रबंधक- डेटा विश्लेषक (Chief Manager- Data Analyst) और प्रबंधक डेटा विश्लेषक (Manager Data Analyst) : कंप्यूटर विज्ञान/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/डेटा विज्ञान/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग/एमसीए/सांख्यिकी में मास्टर डिग्री/या भारत सरकार/सरकारी निकायों/एआईसीटीई आदि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में समकक्ष डिग्री।
वरिष्ठ प्रबंधक जलवायु जोखिम (Senior Manager Climate Risk) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पर्यावरण प्रबंधन/पर्यावरण विज्ञान/जलवायु परिवर्तन/जलवायु वित्त/आपदा प्रबंधन/सांख्यिकी/एमबीए (बैंकिंग और वित्त) में प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ स्नातकोत्तर/मास्टर डिग्री।
प्रबंधक अर्थशास्त्री (Manager Economist) : अर्थशास्त्र/अर्थमिति/व्यवसाय अर्थशास्त्र/अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र/वित्तीय अर्थशास्त्र/औद्योगिक अर्थशास्त्र/मौद्रिक अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि या भारत सरकार/सरकारी निकायों/एआईसीटीई आदि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में समकक्ष उपाधि।
परिचालन जोखिम सलाहकार (Operational Risk Advisor) : अभ्यर्थी सेवानिवृत्त या सेवारत अधिकारी होगा, जिसका पद उप महाप्रबंधक या उससे ऊपर या समकक्ष के साथ अभ्यर्थी को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या निजी क्षेत्र के बैंक में परिचालन जोखिम में कम से कम दो वर्ष का न्यूनतम अनुभव और जोखिम प्रबंधन में चार वर्ष का समग्र अनुभव होना चाहिए।
रक्षा बैंकिंग सलाहकार (Defence Banking Advisor) : भारतीय सेना से कर्नल या उससे ऊपर के पद से सेवानिवृत्त।
यह भी पढ़ें : UPSC Assistant Programmer Recruitment 2024 | यूपीएससी सहायक प्रोग्रामर भर्ती
आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अंतिम तारीख 26.11.2024 तक अपने ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वैबसाइट https://ucobank.com/ के कैरियर भाग में जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी दस्तावेजों और फोटो, सिग्नेचर आदि को स्कैन करके रख लें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
- पंजीकरण पूरा होने पर अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर आए पंजीकरण नंबर से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को भरें।
- अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
यूको बैंक विभिन्न पद के लिए सरकारी जॉब का आधिकारिक अधिसूचना पत्र देखें।
Leave a Comment