TNPSC Technical Exam 2025

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) ने अपने अधिसूचना पत्र 10/2025 के माध्यम से संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा (डिप्लोमा / आईटीआई स्तर) (Technical Exam) के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को देख सकते है आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
TNPSC Recruitment के लिए आवेदन तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 13 जून 2025 और आवेदन करने की और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई 2025 समय रात्री 11:59 से पहले तक इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तारीख और दिये गए समय के बाद आवेदन करने के ऑनलाइन लिंक को TNPSC के द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाएगा। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 13-06-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 12-07-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 03-07-2025 |
संसोधन की अंतिम तारीख | 18.07.2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
TNPSC Technical Exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क |
|
सामान्य / ओबीसी | रू 100/- |
एससी / एसटी | नि:शुल्क |
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 32 वर्ष |
TNPSC Vacancy 2025 के लिए योग्यता
पद का नाम | पोस्ट कोड | पद के लिए योग्यता |
Chemist, Grade-I | 3679 | रसायन विज्ञान या रासायनिक प्रौद्योगिकी या औद्योगिक रसायन विज्ञान में एम.एससी., डिग्री। |
Mines Surveyor | 3674 | सिविल/माइनिंग में डिग्री या सिविल/माइनिंग में डिप्लोमा |
Assistant Manager (Mines) | 3654 | खनन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा |
Junior Engineer | 3662 | राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए |
Junior Technical Assistant | 1853 | तकनीकी डिप्लोमा परीक्षा बोर्ड, मद्रास या राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड, तमिलनाडु से प्राप्त वस्त्र निर्माण में डिप्लोमा |
Overseer / Junior Draughting Officer | 3654 | सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Junior Draughting Officer | 3115 | संबंधित राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा प्रदान की गई किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिग्री; |
Hostel Superintendent cum Physical Training Officer | 1731 | किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा जारी शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए |
Junior Draughting Officer | 3547 | डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग |
Surveyor | 3378 | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित किसी भी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Assistant Rubber Maker | 3258 | रसायन विज्ञान में प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी डिग्री धारक होना चाहिए या रबर प्रौद्योगिकी या पॉलिमर प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए |
Junior Training Officer (Architectural Draughtsman) | 3615 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से वास्तुकला / सिविल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Basic Designer and Virtual Verifier) | 3617 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से औद्योगिक / मैकेनिकल / उत्पादन / मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन और ड्राफ्टिंग / मेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Computer Hardware and Network Maintenance) | 3618 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Advanced Computer Numerical Control Machining Technician) | 3619 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से विनिर्माण / औद्योगिक / मैकेनिकल / उत्पादन / मेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Draughtsman Civil) | 3620 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Junior Training Officer (Engineering Drawing) | 3621 | मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्रशिक्षण महानिदेशालय से संबंधित उन्नत डिप्लोमा |
Junior Training Officer (Electronics Mechanic) | 3622 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Electrician) | 3623 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Fashion Design and Technology) | 3624 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से परिधान प्रौद्योगिकी / वस्त्र प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Fitter) | 3625 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / मैकेनिकल / उत्पादन / विनिर्माण में डिग्री |
Junior Training Officer (Food Production) | 3626 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से होटल प्रबंधन / खानपान प्रौद्योगिकी / होटल और खानपान प्रबंधन में डिग्री |
Junior Training Officer (Information and Communication Technology System Maintenance) | 3627 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (In-Plant Logistics Assistant) | 3628 | मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / उत्पादन में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Industrial Robotics and Digital Manufacturing Technician) | 3629 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से विनिर्माण / औद्योगिक / मैकेनिकल / उत्पादन / मेक्ट्रोनिक्स / रोबोटिक्स और स्वचालन में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Machinist) | 3630 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / उत्पादन / विनिर्माण में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Workshop Calculation and Science) | 3631 | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद / यूजीसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री |
Junior Training Officer (Mechanic Auto Body Repair) | 3632 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Mechanic Two and Three Wheeler) | 3633 | मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल / मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल में विशेषज्ञता के साथ) / मैकेनिकल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Mechanic Electric Vehicle) | 3634 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Mechanic Motor Vehicle) | 3635 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Manufacturing Process control and Automation) | 3636 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से विनिर्माण / औद्योगिक / मैकेनिकल / उत्पादन / मेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Refrigeration and Air Conditioner Technician) | 3637 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / उत्पादन / विनिर्माण में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Operator Advanced Machine Tool) | 3638 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से विनिर्माण / औद्योगिक / मैकेनिकल / उत्पादन / मेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Pump Operator cum Mechanic) | 3639 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Sewing Technology) | 3640 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से फैशन और परिधान प्रौद्योगिकी / वस्त्र प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Smartphone Technician cum App Tester) | 3641 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / कंप्यूटर नेटवर्किंग में डिग्री |
Junior Training Officer (Solar Technician (Electrical) | 3642 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Surveyor) | 3643 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से सर्वेक्षण / सिविल में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Technician Medical Electronics) | 3644 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / बायोमेडिकल / मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Textile Mechatronics) | 3645 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से टेक्सटाइल मेक्ट्रोनिक्स / टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी / टेक्सटाइल प्रोसेसिंग / टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री |
Junior Training Officer (Turner) | 3646 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / उत्पादन / विनिर्माण में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Welder) | 3647 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / धातुकर्म / मेक्ट्रोनिक्स / उत्पादन / विनिर्माण में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Junior Training Officer (Wireman) | 3648 | मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री |
Assistant Agricultural Officer | 3101 | मान्यता प्राप्त या तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान से कृषि में डिप्लोमा |
Assistant Horticultural Officer | 3104 | तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय / गांधीग्राम ग्रामीण विश्वविद्यालय / बागवानी और बागान फसलों के निदेशक द्वारा अनुमोदित संस्थानों में बागवानी में दो साल का डिप्लोमा |
Technical Assistant (Civil) | 3549 | किसी भी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Technical Assistant (Electrical) | 3550 | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित किसी भी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Junior Burner | 3651 | बीएससी (रसायन विज्ञान) या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Junior Foreman (Factory) | 3652 | मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
Junior Tradesman (Mechanic Motor Vehicle) | 3654 | मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमवी) ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (Electrician) | 3654 | इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (Welder) | 3654 | वेल्डर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (Fitter) | 3654 | फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (Diesel Mechanic) | 3656 | डीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (AC Mechanic) | 3661 | एसी मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Tradesman (Sheet Metal) | 3660 | शीट मेटल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट परीक्षा (एनटीसी) उत्तीर्ण होना चाहिए |
Technical Assistant (Electrical) | 3591 | इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष |
यह भी पढ़ें : CG Vyapam Laboratory Attendant Recruitment 2025 : 30 जून है आखिरी तारीख 12वी पास भी कर सकते है आवेदन
आवेदन कैसे करें
TNPSC Combined Technical Services Examination (Diploma / ITI Level) के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को TNPSC की आधिकारिक वैबसाइट apply.tnpscexams.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई कठनाई न आए।
OTR पंजीकरण प्रक्रिया
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप सबसे पहले TNPSC Exam पर जाये और One-time registration dashboard पर क्लिक करें और अपनी लॉगिन आईडी बनाए और Check Availability पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना पासवर्ड बनाना होगा और उसके बाद फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी दर्ज होने पर फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन प्रक्रिया
अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर और एवं सभी योग्यता से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म में भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि जानकारी सही हो तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment