Tamil Nadu MSRB Pharmacist Recruitment 2025 | तमिलनाडु एमएसआरबी फार्मेसिस्ट भर्ती 2025

चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MSRB) द्वारा जारी किये गए नोटिफ़िकेशन नंबर 04/MRB/2025 और इस पत्र को जारी करने की तिथि 17.02.2025 के अनुसार तमिलनाडु MSRB ने फार्मेसिस्ट (Pharmacist) के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे देख सकते है जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता आदि आप इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना पत्र को जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की परेशानी न आए।
MSRB Pharmacist Vacancy 2025 के बारे मे
- विभाग का नाम : Medical Services Recruitment Board (MSRB)
- पद का नाम : फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
- वेतनमान : रू35400 – रू130400
- आवेदन की अंतिम तारीख : 10 मार्च 2025
- आधिकारिक वैबसाइट : लिंक
आवेदन शुल्क
MSRB Recruitment मे आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये शुल्क जमा करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी अपने शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है। शुल्क का भुगतान सफल हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म ई-प्रिंट जरूर निकाल लें। और याद रखे की शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है। किसी और तरीके से शुल्क जमा करने पर आपका शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
Tamil Nadu MSRB Pharmacist भर्ती मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। और अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट भी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी।
आवेदन तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 17 फरवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है दी गयी इस भर्ती तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें क्योकि अंतिम तारीख के पश्चात आवेदन के लिए को बंद कर दिया जाएगा। और आप इन पदों पर आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- फार्मेसिस्ट (Pharmacist) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिप्लोमा या बैचलर ऑफ फार्मेसी या फार्म.डी. का डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान
तमिलनाडु एमएसआरबी फार्मेसिस्ट भर्ती मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप मे प्रतिमाह रू 35,400 – रू 1,30,400 रूपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा और साथ ही भर्ती के नियम अनुसार अभ्यर्थियों को अन्य लाभ भी दिये जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
फार्मासिस्ट के पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा के दिन बोर्ड द्वारा तय किए गए किसी भी सत्र में उम्मीदवारों को तमिल पात्रता परीक्षा (एसएसएलसी मानक) देनी होगी। (तमिल पात्रता परीक्षा (एसएसएलसी मानक) में प्राप्त अंकों को रैंकिंग के लिए ध्यान में नहीं रखा जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अकेले 40% के न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके तमिल पात्रता परीक्षा (एसएसएलसी मानक) में अर्हता प्राप्त की है वे इस पद के लिए निर्धारित विषय के पेपर में सुधार के लिए पात्र हैं। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों और कोविड महामारी के दौरान प्रदान की गई सेवाओं के लिए दिए गए प्रोत्साहन अंकों के आधार पर किया जाएगा और तमिलनाडु सरकार के आरक्षण और सांप्रदायिक रोटेशन के नियमों और इस अधिसूचना में निर्धारित अन्य शर्तों का विधिवत पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : MSPCB Recruitment 2025 | मेघालय राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निकाली कई पदों के लिए भर्तिया
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इक्षुक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म http://www.mrb.tn.gov.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ें और उसके बाद अपना पंजीकरण करें। पंजीकरण पूरा होने पर अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा चेक करें।
- सही होने पर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
तमिलनाडु एमएसआरबी फार्मेसिस्ट भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment