Surat Municipal Apprentice : सूरत नगर निगम के द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार नगर निगम ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 1000 हजार रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे अधिसूचना पत्र मे दी गयी निर्धारित योग्यता और सभी मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार दिनांक 03 मार्च 2025 से पहले तक आवेदन कर सकते है। साथ ही उम्मीदवार इन पदों की वह सभी जानकारी जो उनको आवेदन करने के लिए उपयोगी होगी वह (Sarkari Result MP) पर इस पोस्ट मे नीचे देख सकते है। जैसे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता आदि। यदि अब तक आप इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए मन बना चुके है तो ?

इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए सूरत नगर निगम द्वारा जारी किया गया आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें। उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन को विभाग स्वीकार नहीं करेंगा।
Surat Municipal Apprentice Vacancy के बारे मे जानकारी
विभाग का नाम | सूरत नगर निगम |
पद का नाम | अप्रेंटिस |
कुल पदों की संख्या | 1000 |
वेतनमान | 7700 से 8050 प्रतिमाह |
आवेदन की अंतिम तारीख | 03.03.2025 |
आधिकारिक वैबसाइट | https://www.suratmunicipal.gov.in/ |
आयु सीमा : Surat Municipal Apprentice Age Limit
सूरत नगर निगम द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र मे किसी भी प्रकार की न्यूनतम और अधिकतम आयु के बारे मे नहीं बताया गया है लेकिन नियम अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और हो सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन करें वालों को ऊपरी आयु सीमा मे भी छूट दी जाए जो अगर दी जाएगी तो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी। आयु से संबन्धित सभी जानकारी के लिए आपको Apprenticeship India के पोर्टल पर जाना होगा। आवेदन करते समय आपको आयु से संबन्धित सभी जानकारी मिल जाएगी।
आवेदन शुल्क : Fee For Surat Municipal Recruitment
सूरत नगर निगम के अधिसूचना पत्र मे किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क का जिक्र नहीं किया गया है अर्थात इन पदों के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा सभी को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। इससे संबन्धित सभी जानकारी आप अधिसूचना पत्र मे पढ़ सकते है।
शैक्षणिक योग्यता : Educational Qualification For Surat Municipal Vacancy
इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन | 10वी पास होने के साथ इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
फिटर | 10वी पास होने के साथ फिटर मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) | 10वी पास होने के साथ ड्राफ्ट्समैन (सिविल) मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
सर्वेयर | 10वी पास होने के सर्वेयर मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
मैकेनिक (मोटर वाहन) | 10वी पास होने के मैकेनिक (मोटर वाहन) मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग | 10वी पास होने के साथ मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
मैकेनिक डीजल | 10वी पास होने के साथ मैकेनिक डीजल मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक | 10वी पास होने के साथ संबन्धित ट्रेड मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक | 10वी पास होने के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक मे आईटीआई का प्रमाण पत्र। |
मेडिकल लैब तकनीशियन (पैथोलॉजी) | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 12वी (बायोलॉजी) के साथ बी.एस.सी.। |
अकाउंट असिस्टेंट | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम। |
डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर V2.0 | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए. / बी.सी.ए.। |
माइक्रो फाइनेंस एग्जीक्यूटिव | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीबीए / बी.कॉम। |
उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इन पदों के लिए अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें और देख के लिए आपके पास आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता है। यदि कोई उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दर्ज करता है यदि किसी भी उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म मे किसी भी तरह की गलत जानकारी पायी जाती है तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान और ट्रेड के अनुसार पद : Pay Scale for Surat Municipal Apprentice Posts
ट्रेड |
पदों की संख्या |
वेतनमान |
इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन | 80 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
फिटर | 20 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) | 20 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
सर्वेयर | 20 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
मैकेनिक (मोटर वाहन) | 05 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग | 05 | ₹8050 रूपये प्रतिमाह |
मैकेनिक डीजल | 10 | ₹7700 रूपये प्रतिमाह |
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक | 150 | ₹7700 रूपये प्रतिमाह |
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक | 180 | ₹7700 रूपये प्रतिमाह |
मेडिकल लैब तकनीशियन (पैथोलॉजी) | 40 | ₹9000 रूपये प्रतिमाह |
अकाउंट असिस्टेंट | 160 | ₹9000 रूपये प्रतिमाह |
डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर V2.0 | 180 | ₹9000 रूपये प्रतिमाह |
माइक्रो फाइनेंस एग्जीक्यूटिव | 120 | ₹9000 रूपये प्रतिमाह |
ऊपर बताया गया वेतनमान उम्मीदवारों को उनके प्रशिक्षण के समय पर दिया जाएगा इस वेतनमान के अलावा भी उम्मीदवारों अन्य लाभ व भत्ते दिये जाएंगे लेकिन यदि उम्मीदवार अपने प्रशिक्षण को पूरा करता है तो।
आवेदन तारीख : Important Dates For Apprentice Vacancy
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 फरवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 मार्च 2025 है उम्मीदवार दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा इसलिए यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इस भर्ती मे आवेदन करते के इक्षुक है तो आवेदन करने के लिए इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें जिससे की आपके हाथों से ये मौका न छूटे।
महत्वपूर्ण तिथियां |
|
आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख | 25.02.2025 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 03.03.2025 |
आवेदन कैसे करें
सूरत नगर निगम पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म https://apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
पंजीकरण प्रक्रिया : आवेदन करने के लिए आपको अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप पंजीकरण करें पर क्लिक करें और फॉर्म मे पूछि जाने वाली सभी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, लिंग, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें सबमिट करने पर आपके द्वारा दिये जाने वाले मोबाइल एवं ईमेल पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा जिससे आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है।
दस्तावेज़ अपलोड करना : लॉगिन करने के बाद आप अपने सभी जरूरी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को अपलोड करें और उसके बाद अपना फोटो एवं सिग्नेचर आदि को अपलोड करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि किसी भी प्रकार की गलती है तो उसे सुधारे और उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
-
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस भर्ती 2025
सूरत नगर निगम ने 1000 अप्रेंटिस के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है।
-
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन तारीख क्या है।
उम्मीदवार इन पदों के लिए दिनांक 25 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है।
-
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस आवेदन शुल्क किया होगा।
अप्रेंटिस भर्ती मे आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा आवेदन फॉर्म नि: शुल्क है।
-
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस के लिए योग्यता क्या चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वी पास होने के साथ संबन्धित ट्रेड मे आईटीआई होना चाहिए।
-
सूरत नगर निगम अप्रेंटिस के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा और इस पोर्टल से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
Leave a Comment