स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र मे एसपीए ने भोपाल और इंदौर में प्रस्तावित मेट्रो मार्गों के पारगमन उन्मुख विकास क्षेत्रों के लिए स्थानीय क्षेत्र योजनाओं की तैयारी परियोजना के तहत अनुसंधान सहयोगी अनुबंध के आधार पर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र मे बताई गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की सभी जानकारी को देख सकते है आप इन पदों पर आवेदन करें उससे पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
एसपीए भोपाल शहरी नियोजक भर्ती के बारे मे
- विभाग का नाम : स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल
- पद का नाम : शहरी नियोजक
- कुल पदों की संख्या : 02
- वेतनमान : 37500 रूपये प्रतिमाह
- आधिकारिक वैबसाइट : https://spabhopal.ac.in/Home.aspx
आवेदन तारीख
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन दिनांक 01 मार्च 2025 से पहले तक paulosenk@spabhopal.ac.in और mayank.dubey@spabhopal.ac.in पर भेजे अपने सभी जरूरी दस्तावेजों और अपने रेस्यूम के साथ।
शैक्षणिक योग्यता
शहरी नियोजन/शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन/शहरी नियोजन में परास्नातक। या परिवहन नियोजन/परिवहन नियोजन एवं रसद प्रबंधन/परिवहन एवं अवसंरचना नियोजन में परास्नातक। और निम्नलिखित में से कई धाराओं में दक्षता – डीपीआर तैयारी, यातायात सर्वेक्षण और विश्लेषण, टीडीआर, घनत्व और भूमि उपयोग प्रबंधन के संबंध में डीसीआर, परियोजना वित्तपोषण।
अधिसूचना पत्र के अनुसार : न्यूनतम योग्यता रखने मात्र से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं होगा। संस्थान योग्यता, कार्य अनुभव और प्रासंगिक कौशल सेट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। संस्थान बिना कोई कारण बताए किसी भी उम्मीदवार को इंटर्न (अनुबंध के आधार पर) के रूप में नियुक्त न करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। अधूरे आवेदनों को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा। किसी भी तरह की कोई भी प्रचार-प्रसार प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी।
अधिसूचना पत्र पढ़ें : एसपीए भोपाल शहरी नियोजक
Leave a Comment