RSSB Lab Attendant Recruitment 2025 | Rajasthan RSSB Vacancy 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की तरफ से जारी होने वाली अधिसूचना के अनुसार RSSB ने प्रयोगशाला परिचायक (Lab Attendant) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती में सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वैबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है।
आप इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती के अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पढ़ें और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु की गणना तिथि 01.01.2026 के अनुसार की जाएगी। और इस भर्ती के नियम के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी। जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-01-2026 |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
RSSB Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा एवं सभी दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूर होगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी | ₹ 600/- |
एससी / एसटी | ₹ 400/- |
पीडबल्यूडी | ₹ 400/- |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकण्ड्री या उसके समतुल्य परीक्षा पास तथा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। और इसके अलावा चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 11 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 09 अगस्त 2025 रात्री 11:59 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और अंतिम तारीख से पहले-पहले ही आवेदन कर दें। और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या किसी और माध्यम से विभाग को न भेजें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 11-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 09-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 09-08-2025 |
यह भी देखें : UPSBC Assistant Engineer Jobs 2025: 7वें वेतन आयोग के तहत सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर
आवेदन कैसे करें
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को RSSB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
एक बार पंजीकरण प्रक्रिया (OTR)
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण करना होगा उसके बाद ही आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। पंजीकरण करने के लिए आप Rajasthan के SSO Portal पर जाए और नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपने पंजीकरण फॉर्म में नाम, जन्म तारीख, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन करने की प्रक्रिया
पंजीकरण हो जाने के बाद आप अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें उसके बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता आदि दस्तावेजों को अपलोड कर दें। और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म में दर्ज करी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि सभी जानकारी सही है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment