RRVUN Technician, Operator, Plant Attendant Recruitment 2025 | राजस्थान राज्य विद्युत निगम भर्ती

RRVUN Technician, Operator, Plant Attendant Recruitment 2025 | आरआरवीयूएन तकनीशियन, ऑपरेटर, प्लांट अटेंडेंट भर्ती 2025

RRVUN Technician, Operator, Plant Attendant Recruitment 2025
RRVUN Vacancy 2025

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने अधिसूचना पत्र जारी किया है जिसका पत्र क्रमांक RVUN/ P&A / Rectt./F.101/D.338 है इसके अनुसार RVUN ने राजस्थान की राज्य विद्युत कम्पनियों में तकनीशियन/ऑपरेटर/प्लांट अटेंडेंट की सामान्य भर्ती के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।

आरवीयूएन भर्ती 2025 के बारे मे

  • विभाग का नाम : राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
  • पदों के नाम : तकनीशियन, ऑपरेटर, प्लांट अटेंडेंट
  • कुल पदों की संख्या : 216
  • वेतनमान : 19,200
  • आवेदन की अंतिम तारीख : 20 मार्च 2025
  • आधिकारिक वैबसाइट : https://energy.rajasthan.gov.in/home

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। और अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2026 के अनुसार मानी जाएगी। साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु मे छूट दी जाएगी। और सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से कर सकते है और अधिसूचना पत्र के अनुसार यह आवेदन शुल्क आपको किसी भी स्थिति मे वापस नहीं किया जाएगा और जब आवेदन शुल्क का भुगतान सफल हो जाये तो उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

आवेदन तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 21 फरवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2025 है इस दी गयी अंतिम तारीख से पहले तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा इसलिए यदि आप इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और याद रखें की इन पदों के लिए केवल आपको आवेदन ऑनलाइन ही करना है किसी और माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म को विभाग को न भेजे।

शैक्षणिक योग्यता

आरआरवीयूएन तकनीशियन-III (आईटीआई)/ ऑपरेटर-III (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेंट-III (आईटीआई) (आरवीयूएन) पदों के लिए योग्यता

  • Group-I : Electrician / Power Electrician / Wireman
  • Group-II : Electronics Mechanic / Computer Operator & Programming Assistant (COPA)
  • Group-III : Boiler Attendant / Steam Turbine Cum Auxiliary Plant Operator
  • Group IV : Welder Gas & Electric / Fitter

जेवीवीएन तकनीशियन-III (आईटीआई)

  • Electrician / Power Electrician / Wireman / Lineman / SBA

वेतनमान

नियुक्ति के समय अभ्यर्थियों को प्रारंभ में 2 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाएगा तथा परिवीक्षा प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें 13,500 रुपये प्रतिमाह का निश्चित पारिश्रमिक दिया जाएगा। परिवीक्षा प्रशिक्षण अवधि के सफलतापूर्वक पूरा होने पर उन्हें वेतन मैट्रिक्स में स्तर-4 के न्यूनतम प्रथम सेल में निर्धारित किया जाएगा अर्थात 19,200 रुपये प्रतिमाह। संबंधित नियमों के अनुसार भत्ते और अन्य लाभ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan RSSB Patwari Recruitment 2025 | आरएसएसबी राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आप RVUN विभाग की आधिकारिक वैबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/home पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और उसके बाद आवेदन करें पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी को भरें और उसके बाद अपने सभी योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज़ एवं फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड कर आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को दुबारा से चेक करे सही होने पर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आरआरवीयूएन तकनीशियन, ऑपरेटर, प्लांट अटेंडेंट भर्ती 2025 का अधिसूचना पत्र पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top