RPSC Sub Inspector Telecom Recruitment 2024 | आरपीएससी राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (Rajasthan Public Service Commission, Ajmer) की तरफ से जारी अधिसूचना पत्र जिसका पत्र क्रमांक 20/Exam/SI (Telecom) / RPSC/EP-I/2024-25 और इस अधिसूचना पत्र को जारी करने की दिनांक 20 नवंबर 2024 के अनुसार RPSC ने सब इंस्पेक्टर दूरसंचार (Sub Inspector-Telecom) के कुल 98 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। तथा अधिसूचना के अनुसार इन पदों की संख्या में विभाग की जरूरत के आधार पर कमी या वृद्धि की जा सकती है। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र पढ़ना न भूलें।
आवेदन तारीख
RPSC Sub Inspector Telecom भर्ती के लिए अभ्यर्थी दिनांक 28 नवंबर 2024 से अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2024 समय रात्री 12:00 बजे तक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है। और अभ्यर्थी याद रखें की इस भर्ती में केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन पत्र भेजने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और निरस्त कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01.01.2025 के अनुसार न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए और अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऊपरी आयु में छूट सरकार के नियम अनुसार की जाएगी जो इस प्रकार होगी राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 05 वर्ष की आयु में छूट और राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। एवं सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आरपीएससी राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये का भुगतान करना होगा और आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमे अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी एवं गणित के साथ बीएससी या दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स / विद्युत इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक या समकक्ष डिग्री के साथ अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Central Bank Specialist Recruitment 2024 | सेन्ट्रल बैंक भर्ती
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस भर्ती के अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर इन पदों के लिए आवेदन करें और आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेज़ और फोटो, सिग्नेचर आदि को स्कैन करके रख लें।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर जाये।
- आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना (OTR) पंजीकरण करना होगा।
- OTR पंजीकरण के लिए पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें और सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल या ईमेल पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और सभी जरूर दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
आरपीएससी राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment