RPSC Rajasthan Sub Inspector / Platoon Commander Recruitment 2025 | RPSC Sub Inspector / Platoon Commander Vacancy 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपने विज्ञापन संख्या 05/Exam SI-PC/RPSC/EP-1/2025-26 के माध्यम से Sub Inspector / Platoon Commander के 1015 रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को देख सकते है।
आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन फॉर्म भरने में आसानी हो और इस भर्ती के कुल रिक्त पदों की संख्या में RPSC की जरूरत के अनुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है यदि ऐसा होता है तो आपको आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थियों को रू 600 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को रू 400 का भुगतान जमा करना होगा जबकि सभी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को भी रू 400 का शुल्क भुगतान करना होगा।
इस शुल्क को अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जमा कर सकते है। भुगतान हो जाने के बाद आप अपने शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने पर शुल्क भुगतान की रसीद को जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगी।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹ 600/- |
एससी / एसटी | ₹ 400/- |
पीडबल्यूडी | ₹ 400/- |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु को दिनांक 01.01.2026 के अनुसार माना जाएगा और आवेदन करने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों को इस भर्ती के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पुरुष अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट और राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट और सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी को 05 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 20 वर्ष |
अधिकतम आयु | 25 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-01-2026 |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए जो भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो और उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता को जरूर देख लें यदि आप इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता नहीं रखते है तो आप आवेदन करने लिए पात्र नहीं है। और यदि अभ्यर्थी ने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी को दर्ज किया है या आवेदन फॉर्म सबमिट कर देने के बाद अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य नहीं पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी उम्मीदवार का चयन RPSC Sub Inspector / Platoon Commander पदों के लिए होगा उन्हे वेतनमान लेवल 11 और ग्रेड पे 4200 के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जाएंगे।
आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 10 अगस्त 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 सितम्बर 2025 समय रात्री 12 बजे तक आप इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। आप अधिसूचना में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तिथि का इंतज़ार न करते हुए उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें। जिससे की यह अवसर आपसे न छूट। और आपके आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से RPSC को न भेजें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 10-08-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 08-09-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 08-09-2025 |
यह भी पढ़ें : Rajasthan RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 | आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए 6500 रिक्त पद
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को RPSC की आधिकारिक वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है। और आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण SSO Rajasthan के पोर्टल पर करना होगा। उसके बाद ही आप इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाकर New Registration पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर आपका आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर, योग्यता एवं अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक होगा।
Leave a Comment