Railway SWR Apprentice Recruitment 2025 | SWR Railway Vacancy 2025

दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर SWR/RRC/Act Appr/01/2025 के अनुसार SWR ने Apprentice के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता और वेतनमान आदि जानकारी को इस जॉब पोस्ट में देख सकते है आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दी गयी सभी जानकारी को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गयी है। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की आयु में छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 15 वर्ष |
अधिकतम आयु | 24 वर्ष |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है। अभ्यर्थी इस शुल्क को ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस | ₹ 100/- |
एससी / एसटी | नि:शुल्क |
पीडबल्यूडी | नि:शुल्क |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT/SCVT) द्वारा जारी अनंतिम प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
प्रशिक्षण अवधि और वजीफा
सभी ट्रेडों के लिए प्रशिक्षण अवधि 01 वर्ष होगी और मौजूदा नियमों के अनुसार, रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देश लागू होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तथा उन्हें रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी तथा प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
SWR Apprentice Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं, बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए, मैट्रिक (10वीं) में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है और साथ ही ITI ट्रेड में प्राप्त अंकों को भी जोड़ा जाएगा। दोनों (10वीं + ITI) के अंकों का साधारण औसत (Simple Average) निकालकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
10वीं कक्षा के लिए सभी विषयों में प्राप्त अंकों को जोड़कर प्रतिशत निकाला जाएगा Best of 5 जैसे नियम मान्य नहीं होंगे। ITI के अंकों के लिए NCVT या SCVT द्वारा जारी फाइनल या प्रोविजनल सर्टिफिकेट में जो अंक दिए गए हैं उन्हीं को माना जाएगा।
जिन छात्रों के मार्कशीट में ग्रेड दिए गए हैं वे अपने राज्य बोर्ड CBSE या ICSE द्वारा तय किए गए फॉर्मूले के अनुसार ग्रेड को प्रतिशत में बदल सकते हैं। यह प्रतिशत दस्तावेज़ सत्यापन के समय जांचा जाएगा इसलिए सही गणना जरूरी है।
अगर दो उम्मीदवारों के अंक एक समान होते हैं तो उम्र में बड़ा उम्मीदवार प्राथमिकता पाएगा। अगर जन्मतिथि भी समान हो तो जिसने पहले मैट्रिक पास की हो, उसे वरीयता दी जाएगी।
अंतिम मेरिट लिस्ट वर्कशॉप/डिवीजन, ट्रेड और कैटेगरी के अनुसार तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज़ों की जांच और चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) में सफल होना जरूरी होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 14 जुलाई 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और आपके आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से न भेजे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 14-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 13-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 13-08-2025 |
यह भी पढ़ें : BHEL Artisan Jobs 2025: 10वीं + ITI वालों के लिए सरकारी नौकरी – जल्द करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को RRB की आधिकारिक वैबसाइट https://www.rrchubli.in/ पर जाकर भर सकते है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
आवेदन करने के लिए दी गयी वैबसाइट पर जाये और सबसे पहले अपना पंजीकरण करें जिसके बाद अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता की जानकारी आदि को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment