PNB Bank Officer and Manager Recruitment 2025 | Apply For Various Post

पंजाब नेशनल बैंक ने Officer and Manager के कई रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म PNB की आधिकारिक वैबसाइट पर दिनांक 24 मार्च 2025 से पहले तक आवेदन कर सकते है। आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे (Sarkari Result MP) की इस पोस्ट मे देख सकते है। आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, योग्यता, वेतनमान और आवेदन के लिए आयु सीमा आदि। आप PNB Bank Vacancy 2025 मे आवेदन करने उससे पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की परेशानी न आए।

PNB Bank Officer and Manager Recruitment 2025
PNB SO Vacancy 2025

Overview – PNB Recruitment 2025

Department Name Punjab National Bank
Post Name Officer and Manager
Total Posts 350
Pay Scale 48480-105280 Post Wise
Official Website https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

Apply Date For – PNB Bank Officer and Manager Recruitment 2025

पंजाब नेशनल बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 03 मार्च 2025 और आवेदन करने और आवेदन शुल्क को जमा करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2025 से पहले-पहले तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप इस भर्ती मे आवेदन करने के इक्षुक उम्मीदवारों मे से है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें क्योकि अंतिम तारीख नजदीक आने पर आपको हैवी ट्रेफिक जैसी दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारम्भ तारीख 03.03.2025
आवेदन की अंतिम तारीख 24.03.2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 24.03.2025
एड्मिट कार्ड परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा
परीक्षा की तारीख अप्रैल / मई 2025

उम्मीदवार ध्यान रखें की इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने या अपने दस्तावेजों को सीधे विभाग को भेजेने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Application Fee For – PNB Vacancy 2025

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पीडबल्यूडी वर्ग की श्रेणी मे आते है उनको 59 रूपये जीएसटी सहित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और वे उम्मीदवार जो सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे आने है उनको जीएसटी शुल्क सहित 1180 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है।

आवेदन शुल्क वर्ग अनुसार

सामान्य / ओबीसी ₹1180/-
एससी / एसटी ₹59/-
पीडबल्यूडी ₹59/-

अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और उस प्रिंट को इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया हो जाने तक संभाल कर रखें। नोटिफ़िकेशन मे दी गयी जानकारी के अनुसार आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन शुल्क एक बार जमा करने के बाद उम्मीदवार को किसी भी स्थिति मे वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए उस शुल्क को सुरक्षित रखा जाएगा।

Age Limit – PNB Officer/Manager Vacancy 2025

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। एवं आयु को दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार मानी जाएगी। और ऊपरी आयु सीमा मे छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु मे छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 03 वर्ष की आयु सीमा मे छूट एवं दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 10 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 01.01.2025

Qualification For – PNB SO Recruitment 2025

इस भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का स्तर न्यूनतम है। उम्मीदवारों के पास पंजीकरण की अंतिम तिथि अर्थात 24.03.2025 तक उपरोक्त योग्यताएं / प्रमाणपत्र / शैक्षणिक योग्यता के बाद कार्य अनुभव होना चाहिए और उन्हें विश्वविद्यालय / कॉलेज / संस्थान से जारी अंकतालिका / अनंतिम प्रमाण पत्र / डिग्री प्रमाण पत्र / पाठ्यक्रम पूर्णता प्रमाण पत्र और संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पद का नाम

पद के लिए योग्यता

Officer (Credit) किसी भी संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय से वित्त में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में पूर्णकालिक एमबीए या स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
Officer (Industry) किसी भी सरकारी संस्था/ एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त/ अनुमोदित संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ टेक्सटाइल/ माइनिंग/ केमिकल/ प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/ कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./ बी.टेक.।
Manager (IT) कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ सूचना विज्ञान में बी.ई. / बी.टेक में पूर्णकालिक डिग्री।
Senior Manager (IT) कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ सूचना विज्ञान में बी.ई. / बी.टेक में पूर्णकालिक डिग्री।
Manager (Data Scientist) किसी भी सरकारी संस्था/ एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त/ अनुमोदित संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय और / या डेटा विज्ञान में बी.ई./ बी.टेक. में पूर्णकालिक डिग्री न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ।
Senior Manager (Data Scientist) किसी भी सरकारी संस्था/ एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त/ अनुमोदित संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय और / या डेटा विज्ञान में बी.ई./ बी.टेक. में पूर्णकालिक डिग्री न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ।
Manager (Cyber Security) कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में बी.ई./ बी.टेक में पूर्णकालिक डिग्री।
Senior Manager (Cyber Security) कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में बी.ई./ बी.टेक में पूर्णकालिक डिग्री।
PNB Bank Category Wise Vacancy 2025

Pay Scale Post Wise

पंजाब नेशनल बैंक में 350 विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतनमान के अलावा भी डीए, सीसीए, एचआरए/लीज्ड आवास, अवकाश किराया रियायत, चिकित्सा बीमा, सेवानिवृत्ति लाभ और अन्य सुविधाएं भी दिये जाएंगे जो बैंक के नियमों के अनुसार होंगे।

पद का नाम

ग्रेड / स्केल

पदों की संख्या

वेतनामन

Officer-Credit JMGS-I 250 ₹48480-₹85920
Officer-Industry JMGS-I 75 ₹48480-₹85920
Manager-IT MMGS-II 05 ₹64820-₹93960
Senior Manager-IT MMGS-III 05 ₹85920-₹105280
Manager-Data Scientist               MMGS-II 03 ₹64820-₹93960
Senior Manager Data Scientist MMGS-III 02 ₹85920-₹105280
Manager Cyber Security MMGS-II 05 ₹64820-₹93960
Senior Manager Cyber Security MMGS-III 05 ₹85920-₹105280

Selection Procedure For – PNB Specialist Officers Recruitment 2025

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा और परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा और उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे, ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें। उम्मीदवारों को भाग-I और भाग-II के सभी टेस्ट पास करने होंगे, अर्थात व्यावसायिक ज्ञान परीक्षण का मूल्यांकन केवल उन उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा जो भाग-I के प्रत्येक पेपर में उत्तीर्ण होंगे। प्रत्येक व्यक्तिगत टेस्ट में न्यूनतम योग्यता अंक बैंक द्वारा उम्मीदवारों की सामूहिक प्रतिक्रिया के आधार पर तय किए जाएंगे। और परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Parts

Test Name

Number of Questions

Total Mark

Time

Part 1 Reasoning 25 25  120 Minutes
English Language 25 25  120 Minutes
Quantitative Aptitude 50 50  120 Minutes
Part 2 Professional Knowledge 50 100  120 Minutes

Read Also : BOM Phase III Recruitment Project 2025 | मैनेजर के कई रिक्त पदों के लिए भर्तिया जाने पूरी जानकारी

List of Documents For Personal Interview

उम्मीदवार की योग्यता और पहचान के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिये गए मूल दस्तावेजों के साथ-साथ उनकी स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी साक्षात्कार के समय या जब भी बैंक द्वारा अपेक्षित हो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।

  • वैध साक्षात्कार कॉल लेटर का प्रिंटआउट।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र का वैध सिस्टम जनरेटेड प्रिंटआउट।
  • जन्म प्रमाण पत्र या एसएसएलसी/एसटीडी एक्स प्रमाण पत्र।
  • फोटो पहचान प्रमाण और पता प्रमाण।
  • शैक्षिक योग्यता के लिए सेमेस्टर-वार/वर्षवार मार्कशीट और प्रमाण पत्र जिसमें अंतिम डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
  • जाति के प्रमाण के लिए जाति प्रमाण पत्र।
  • अन्य जरूरी दस्तावेज़ अगर जरूरी हो तो।

How To Apply

इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार PNB की अधिकारी वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस भर्ती के लिए जारी किया गया नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें। और आवेदन करने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें जैसे उम्मीदवार का फोटो, सिग्नेचर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा छवि आदि को स्कैन करके रख लें ये आपको आगे आवेदन करने के लिए उपयोगी होंगे।

पंजीकरण प्रक्रिया : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए उम्मीदवार नया पंजीकरण करें पर क्लिक जिसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख, योग्यता संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी जानकारी को दर्ज करें। अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दे जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा।

दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान : अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और उसके बाद फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड करें और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि जानकारी सही हो तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आवेदन करें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट देखें लिंक

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • PNB Bank SO Recruitment के लिए कौन आवेदन कर सकता है।

    इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है।

  • PNB Bank SO Recruitment की आवेदन तारीख क्या है।

    आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 03.03.2025 और आवेदन की अंतिम तारीख 24.03.2024 है।

  • PNB Bank SO Recruitment मे उम्र कितनी चाहिए।

    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

  • PNB Bank SO Recruitment की Fee कितनी है।

    सामान्य, ओबीसी के लिए 1180 रुपए और एससी, एसटी के लिए 59 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

  • PNB Bank SO Recruitment की सैलरी कितनी होती है।

    चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 48480-105280 वेतन दिया जाएगा।

  • PNB Bank SO Recruitment मे आवेदन कैसे करें?

    उम्मीदवार PNB की आधिकारिक वैबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top