NHPC Apprentice Recruitment 2025 | NHPC Vacancy 2025

NHPC Limited ने 1 वर्ष के प्रशिक्षण के लिए Apprentice के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को NHPC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर पर जाकर अंतिम तरिख से पहले-पहले तक आवेदन कर सकते है। और आवेदन फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को देख सकते है और आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें।
आयु सीमा एवं भुगतान का तरीका
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गयी है। और आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 30 वर्ष |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- Graduate (Civil) : सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी. इंजीनियरिंग।
- Graduate (Electrical) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी. इंजीनियरिंग।
- Graduate(Mechanical) : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी. इंजीनियरिंग।
- Graduate (E&C) : ई एंड सी इंजीनियरिंग में बी.ई./ बी.टेक./ बी.एससी. इंजीनियरिंग।
- Graduate (Computer Science) : कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी. इंजीनियरिंग।
- HR Executive : एमबीए
- Finance Executive : बी.कॉम
- CSR Executive : सामाजिक कार्य या ग्रामीण विकास या सीएसआर या समकक्ष में स्नातक की डिग्री।
- Law Executive : कानून में स्नातक डिग्री एलएलबी न्यूनतम 03 वर्ष का व्यावसायिक पाठ्यक्रम या 05 वर्ष की एकीकृत एलएलबी डिग्री व्यावसायिक।
- PR Executive : मास कम्युनिकेशन / पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन / पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री या समकक्ष।
- Rajbhasha Assistant : अंग्रेजी भाषा के कुशल ज्ञान के साथ एम.ए. हिंदी/हिंदी भाषा के कुशल ज्ञान के साथ एम.ए. अंग्रेजी।
- Nursing Assistant : बीएससी नर्सिंग।
- Physiotherapy Assistant : बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी बी.पी.टी.।
- Safety Assistant : औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा।
- Diploma (Civil) : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- Diploma (Electrical) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- Diploma (Mechanical) : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- Diploma (E&C) : ई एंड सी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- Diploma (Nursing) : नर्सिंग में डिप्लोमा।
- Diploma (Laboratory Technology) : चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।
- Diploma (Pharmacy) : फार्मेसी में डिप्लोमा।
- Diploma (Hospitality) : आतिथ्य में डिप्लोमा।
- Diploma (Hotel Management) : होटल प्रबंधन में डिप्लोमा।
- Diploma (Safety) : अग्नि सुरक्षा एवं जोखिम प्रबंधन में डिप्लोमा।
- Electrician : इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई।
- Plumber : प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई।
- Surveyor : सर्वेयर ट्रेड में आईटीआई।
- Fitter : फिटर ट्रेड में आईटीआई।
- Machinist : मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई।
- Welder : वेल्डर ट्रेड में आईटीआई।
- Carpenter : बढ़ई में आईटीआई।
- Computer Operator : कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में आईटीआई।
- Draughtsman (Civil) : ड्राफ्ट्समैन सिविल में आईटीआई।
- Draughtsman (Mechanical) : ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल में आईटीआई।
- Stenographer : स्टेनोग्राफर और सचिवीय सहायक हिंदी में आईटीआई।
- Health & Sanitary Inspector : स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में आईटीआई।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 11 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 अगस्त 2025 समय शाम 05:00 बजे तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप अधिसूचना की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें और आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तो आपको अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से विभाग को भेजेने की जरूरत नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 11-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 11-08-2025 |
प्रशिक्षण के समय दिये जाने वाले वेतनमान
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हे पदों के अनुसार न्यूनतम वेतन रू 12,000 और अधिकतम वेतन पदों के अनुसार रू 15,000 दिया जाएगा।
NATS योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा डिप्लोमा प्रशिक्षुओं के लिए 4000/- रुपये और स्नातकों के लिए 4500/- रुपये की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) राशि प्रदान की जाएगी। उपरोक्त वजीफे में, जहाँ भी लागू हो, DBT राशि शामिल है। उम्मीदवार के पास एक सक्रिय आधार से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए और भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के लिए DBT सक्षम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : RSSB Lab Attendant Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला परिचर पदों पर भर्ती
आवेदन करने की प्रक्रिया
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार जो ITI Trades पदों के लिए आवेदन करने के इक्षुक है वे Apprenticeship India पोर्टल पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और जो उम्मीदवार Graduate / Degree / Diploma Trades पदों के लिए आवेदन करने के इक्षुक है वे NATS पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो।
आवेदन करने के लिए NATS / Apprenticeship India की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और सबसे पहले अपना पंजीकरण करें जिसके लिए आपको अपने पंजीकरण फॉर्म में नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज करना होगा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
पंजीकरण हो जाने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर आदि दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि सभी जानकारी सही है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment