NHB Bank Manager and Deputy Manager Recruitment | राष्ट्रीय आवास बैंक प्रबंधक और उप प्रबंधक भर्ती 2024
राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) की तरफ से जारी विज्ञापन क्रमांक NHB/HRMD/Recruitment/2024-25/02 में NHB ने एमएमजी स्केल-III प्रबंधक और एमएमजी स्केल-II उप प्रबंधक अधिकारी (Manager and Deputy Manager) के रिक्त पदों के लिए भर्तिया निकाली है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले इक्षुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। साथ ही अभ्यर्थी इस भर्ती की सभी जानकारी भी देख सकते है। और अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र जरूर पढ़े और आने वाली सभी समस्या और त्रुटि से बचे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती (NHB Bank Recruitment) में ऑनलाइन आवेदन करने की और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारम्भ तारीख 12 अक्टूबर 2024 एवं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की और आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 नवंबर 2024 है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए अंतिम तारीख से पूर्व तक इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते है। एवं इस भर्ती के लिए ई-कॉल लेटर, साक्षात्कार और अंतिम परिणाम की घोषणा आधिकारिक वैबसाइट पर की जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु एमएमजी स्केल-III प्रबंधक (Manager) पदों के लिए 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और एमएमजी स्केल-II उप प्रबंधक अधिकारी (Deputy Manager) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु गणना 01.10.2024 के अनुसार की जाएगी।
इन पदों के लिए अधिकतम आयु में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 05 वर्ष ऊपरी आयु में छूट और ऐसे अभ्यर्थी जो की अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है उनके लिए 03 वर्ष तक की ऊपरी आयु में छूट एवं बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए 10 से 15 वर्ष तक की ऊपरी आयु मे छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़े : राजस्थान कृषि विभाग भर्ती 2024 | RPSC Agriculture Department Recruitment 2024
NHB Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
राष्ट्रीय आवास बैंक प्रबंधक और उप प्रबंधक भर्ती में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को 175 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यमों से कर सकते है। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें की एक बार किए गए आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा एवं बिना आवेदन शुल्क के भुगतान के आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एनएचबी बैंक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
प्रबंधक – क्रेडिट / ऑडिट / निरीक्षण / अनुपालन (Manager – Credit / Audit / Inspection / Compliance) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ आईसीडब्ल्यूएआई/ आईसीएआई / सीएफए / एमबीए और उम्मीदवार को बैंकों / वित्तीय संस्थाओं / आवास वित्त कंपनियों / नियामक निकायों / विनियमित ऋण संस्थाओं में अधिकारी के रूप में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
प्रबंधक – डेटा वैज्ञानिक (Manager – Data Scientist) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी / डाटा विज्ञान / कम्प्यूटिंग और सांख्यिकी / सर्वेक्षण और डाटा विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ कॉर्पोरेट्स / बैंकों / वित्तीय संस्थानों / एचएफसी / पीएसयू / नियामक निकायों / एआईएफआई में डेटा विश्लेषक / डेटा वैज्ञानिक / सांख्यिकीविद् के रूप में न्यूनतम 4 वर्ष का कार्य अनुभव उम्मीदवार को होना चाहिए।
उप प्रबंधक – क्रेडिट / ऑडिट / निरीक्षण / अनुपालन (Deputy Manager – Credit / Audit / Inspection / Compliance) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ बैंकों / वित्तीय संस्थाओं / आवास वित्त कंपनियों / नियामक निकायों / विनियमित ऋण देने वाली संस्थाओं में अनुपालन / लेखा परीक्षा / निरीक्षण / ऋण खुदरा ऋण देने संबंधी अधिकारी के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।
उप प्रबंधक – डेटा वैज्ञानिक (Deputy Manager – Data Scientist) : सांख्यिकी / डाटा विज्ञान / कम्प्यूटिंग और सांख्यिकी / सर्वेक्षण और डाटा विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ उम्मीदवार को कॉर्पोरेट्स / बैंकों / वित्तीय संस्थानों / एचएफसी / पीएसयू / विनियामक निकायों / एआईएफआई में डेटा विश्लेषक / डेटा वैज्ञानिक / सांख्यिकीविद् के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।
यह भी पढ़े : UPPSC Uttar Pradesh Recruitment 2024 | यूपीपीएससी कई पदों के लिए भर्तिया
वेतनमान
- प्रबंधक पदों के लिए प्रतिमाह : ₹63840 – ₹78230/-
- उप प्रबंधक पदों के लिए प्रतिमाह : ₹48170 – ₹69810/-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती मे आवेदन करने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी आवेदन के लिए पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना। इन प्रक्रिया को पूर्ण कर अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पूर्ण अभ्यर्थी इन पदों के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB Bank) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी NHB की आधिकारिक वैबसाइट के अवसर (Opportunities) के भाग में जाएँ।
- इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र मे दी गयी सभी जानकारी को पढ़ें।
- अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें और पंजीकरण के लिए पूछी गयी सभी जानकारी को भरें।
- पंजीकरण पूर्ण होने पर आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने सभी जरूर दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान दिये गए माध्यमों से पूर्ण करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए।
राष्ट्रीय आवास बैंक प्रबंधक और उप प्रबंधक भर्ती 2024 का सूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment