MPSEDC Bhopal AeGM Recruitment 2024 | एमपीएसईडीसी भोपाल ई गवर्नेंस प्रबंधक भर्ती
मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation) ने अधिसूचना पत्र जारी किया है और इस पत्र के अनुसार MPSEDC ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों पर न्यूनतम योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें और सभी बताए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक समझे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
एमपीएसईडीसी भर्ती (MPSEDC Recruitment) भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 12 नवंबर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 दिसंबर 2024 है। अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपनी न्यूनतम अर्हता जरूर जांच लें क्योकि किसी अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता ना होने पर भी आवेदन करता है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए एवं इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को सरकार के नियम अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक (DeGM ) : बी.ई. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) में अनारक्षित / ओबीसी आवेदकों हेतु 60% तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवेदकों हेतु 50% और सीएस / आईटी स्ट्रीम में वैध गेट (GATE) स्कोर कार्ड।
वरिष्ठ प्रशिक्षक (Lead Trainer) : बी.ई. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में पूर्ण कालिक स्नातक की डिग्री के साथ डी.ओ.ई.ए.सी.सी. / एन.आई.ई.एल.आई.टी. से बी लेवल का प्रमाण पत्र में अनारक्षित / ओबीसी आवेदकों हेतु 60% तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवेदकों हेतु 50% प्राप्त अंक और सीएस / आईटी स्ट्रीम में वैध गेट (GATE) स्कोर कार्ड।
प्रशिक्षक (Trainer) : बी.ई. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में पूर्ण कालिक स्नातक की डिग्री के साथ डी.ओ.ई.ए.सी.सी. / एन.आई.ई.एल.आई.टी. से बी लेवल का प्रमाण पत्र में अनारक्षित / ओबीसी आवेदकों हेतु 60% तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवेदकों हेतु 50% प्राप्त अंक और सीएस / आईटी स्ट्रीम में वैध गेट (GATE) स्कोर कार्ड।
सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक (AeGM) : बी.ई. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्युटर साईंस / आई.टी.) में अनारक्षित / ओबीसी आवेदकों हेतु 60% तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवेदकों हेतु 50% और सीएस / आईटी स्ट्रीम में वैध गेट (GATE) स्कोर कार्ड।
यह भी पढ़ें : Railway RRC ER Sports Quota Recruitment | रेलवे आरआरसी भर्ती 2024
वेतनमान
- जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक : ₹35,000/- प्रतिमाह
- वरिष्ठ प्रशिक्षक : ₹35,000/- प्रतिमाह
- प्रशिक्षक : ₹30,000/- प्रतिमाह
- सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक : ₹30,000/- प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के पदों के लिए मेरिट सूची GATE में प्राप्त स्कोर के आधार पर लिस्ट तैयार की जायेगी GATE में प्राप्त स्कोर के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाकर उसमें से वर्तमान में या भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर नियुक्ति हेतु संबन्धित जिला ई-गवर्नेंस को अनुशंसा की जावेगी आधिकारिक अधिसूचना पत्र के अनुसार एवं यदि किसी दो अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।
चयन होने वाले अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
- हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) की अंक सूची
- हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) की अंक सूची
- न्यूनतम योग्यता संबंधी सभी जरूरी प्रमाण पत्र यदि जरूरी हो तो
- GATE स्कोर कार्ड
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी services.mp.gov.in/main/citizen/login की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और सभी जानकारी को समझे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी वैबसाइट पर जाये और (साइन अप करें) बटन पर क्लिक करें आपने सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अभ्यर्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें और पंजीकरण (Register) बटन पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
पंजीकरण पूरा होने के बाद अभ्यर्थी (लॉगिन) बटन पर क्लिक कर लॉगिन करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करें और फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें और अपने आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी सही होने पर आवेदन को सबमिट कर दें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए।
Leave a Comment