MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 Date Extended | एम.पी.पी.एस.सी. मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए बढ़ी तारीख जाने नयी तारीख
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC) की तरफ से जारी शुद्धिपत्र के अनुसार MPPSC ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को दी एक बढ़ी खुशखबरी विभाग ने पहले इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए थे जिसकी अंतिम तारीख 04.10.2024 थी लेकिन विभाग ने एक बार फिर अधिसूचना पत्र जारी किया और इस अधिसूचना पत्र के अनुसार एम.पी.पी.एस.सी. ने चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) भर्ती के लिए अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है आप इन पदों की सभी जानकारी और नई आवेदन करने की तारीख को देख सकते है और जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 895 है।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
MPPSC Medical Officer पदों के लिए बढ़ी नई ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 19 जनवरी 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 समय शाम 6 बजे तक की कर दी गयी है जो भी पत्र अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए छूट गए थे या किसी भी कारण से आवेदन नहीं कर पाये थे वे इन पदों के लिए अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। और आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपके आवेदन फॉर्म विभाग स्वीकार नहीं करेगा। और आप आवेदन करने के लिए इस बार अंतिम तारीख तक का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क
एम.पी.पी.एस.सी. चिकित्सा ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश एम.पी. के मूल निवासी अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी शेष अभ्यर्थी और मध्य प्रदेश से बाहर राज्य के अभ्यर्थियों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को 40 रूपये पोर्टल शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यमों से जमा कर सकते है एवं बिना आवेदन शुल्क के आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही अभ्यर्थी को किसी भी स्थिति में यह आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा।
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार एवं शुल्क
इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरते समय यदि किसी अभ्यर्थी से अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती या त्रुटि हो जाती है तो वह उस गलती को दिनांक 24 दिसम्बर 2024 से 21 जनवरी 2025 तक सुधार सकते है। एवं अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधारने के लिए 50 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा
MPPSC Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो एवं अभ्यर्थियों को आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी और अभ्यर्थी को इस भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी जो इस प्रकार होगी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष आयु सीमा में छूट एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- एमबीबीएस (MBBS) या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा और आवेदन करने से अभ्यर्थी अपनी सभी पात्रता मानदंड को देख लें की आपके पास इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता है।
यह भी देखें : MPPKVVCL Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश विद्युत विभाग मे होगी नियमित पदों के लिए 2573 भर्तिया
वेतनमान
- चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को सातवें वेतनमान के अनुसार प्रतिमाह ₹15600-39100+5400 ग्रेड पे दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म MPPSC की आधिकारिक वैबसाइट www.mppsc.mp.gov.in या www.mponline.gov.in पर जाकर कर सकते है आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें और दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें। और आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपना फोटो, सिग्नेचर, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को स्कैन करके कर लें आपको आगे आवेदन करते समय इनकी आवश्यकता होगी।
- MPPSC की आधिकारिक पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे आपके आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपने सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरें।
- अपने सभी योग्यता संबंधी एवं अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले दुबारा चेक करें और सही होने पर सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।
एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी तारीख बढ़ने का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment