मध्य प्रदेश सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी भर्ती 2025 | MPPSC Recruitment 2025

मध्य प्रदेश एमपीपीएससी सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी भर्ती 2025 | MPPSC Recruitment 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने दिनांक 27 दिसम्बर 2024 की तरफ से जारी विज्ञापन क्रमांक 11/2024 के अनुसार एमपीपीएससी इंदौर ने सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी (Assistant Director / Veterinary Assistant / Veterinary Extension Officer) के कुल 192 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र में दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता और पात्रता देख सकते है।

MPPSC Assistant Director, Veterinary Assistant, Veterinary Extension Officer Recruitment 2025

इन पदों के लिए आवेदन करें उससे पहले इस भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप अपने आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर सकें। और इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है अन्य माध्यम से विभाग को अपने आवेदन पत्र भेजने पर आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एमपीपीएससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारम्भ तारीख 20 जनवरी 2025 है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2025 है आप इन पदों के लिए अंतिम तारीख से पहले-पहले दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने से पहले आप अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें और यदि किसी अभ्यर्थी ने अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी दी है या अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में भरी जानकारी उनके मूल दस्तावेज़ से मेल नहीं होती है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा इसलिए आपने अपने आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी दी है तो दुबारा से जरूर चेक करें।

MPPSC Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

एमपी भर्ती 2025 के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश के मूल निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए MPPSC ने 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा है जबकि सभी शेष श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आप अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है और यदि यह विज्ञापन किसी कारण से निरस्त हो जाता है तो उस स्थिति भी अभ्यर्थियों को उनका आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है और आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी जो इस तरह से होगी मध्य प्रदेश राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छुट और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट इस भर्ती के नियम अनुसार दी जाएगी।

MPPSC Veterinary Recruitment के लिए शैक्षणिक योग्यता

सहायक संचालक / पशु चिकित्सा सहायक / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पदों के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। और साथ ही अभ्यर्थी के पास रोजगार पंजीयन भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : MPESB Primary Teacher Recruitment 2025 | मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025

वेतनमान

इन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के वेतनमान के रूप में प्रतिमाह ₹15600 – ₹39100 और ग्रेड पे ₹5400 रूपये वेतन दिया जाएगा और साथ ही राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते भी दिये जाएंगे।

एमपीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://mppsc.mp.gov.in/ एवं https://www.mponline.gov.in/portal/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म स्वयं या इंटरनेट कैफे पर जानकार भर सकते है इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से समझें। और आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को पहले ही स्कैन करके रख लें जैसे अभ्यर्थी का फोटो, सिग्नेचर और योग्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज़ आदि को स्कैन करके रख लें आपको आवेदन करने में काम आएंगे।

  • आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाये।
  • आवेदन करें बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • अपने सभी योग्यता के प्रमाण पत्र एवं फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

मध्य प्रदेश एमपीपीएससी भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top