MPBDC General Manager Recruitment 2025 | MPBDC Vacancy 2025

मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (Madhya Pradesh Building Development Corporation) के अधिसूचना नंबर 4749/MPBDC/Phase-11/HR/2025 के अनुसार MPBDC ने प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक (तकनीकी), उप महाप्रबंधक (सिविल), सहायक महाप्रबंधक (सिविल/आर्किटेक्चर/डिजाइन), प्रबंधक (सिविल) और सहायक प्रबंधक (सिविल) तथा अनुबंध आधार पर कानूनी सलाहकार के के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु आवेदनों को आमंत्रित किए है।
इन पदों के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को MPBDC की आधिकारिक वैबसाइट mpbdc.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। एवं इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता, आयु एवं वेतनमान आदि को Sarkari Result MP के द्वारा लिखी इस जॉब पोस्ट में देख सकते है आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को पढ़ना न भूलें।
- विवरण – जानकारी
- भर्ती बोर्ड – MPBDC
- पद का नाम – General Manager
- पदों की संख्या – 41
- आवेदन की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2025
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आधिकारिक वैबसाइट – mpbdc.mp.gov.in
MPBDC Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पदों के अनुसार 40-63 वर्ष रखी गयी है। और आयु को इस भर्ती की अंतिम तारीख के अनुसार माना जाएगा और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 05 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
MPBDC Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। और यह शुल्क (नॉन रिफंडेबल) तो अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा। और भुगतना हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
- सामान्य / ओबीसी : ₹250/-
- एससी / एसटी : ₹250/-
- महिला उम्मीदवार : ₹250/-
Madhya Pradesh MPBDC Bharti 2025 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- General Manager (Technical) : कुल 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री।
- Dy. General Manager (Civil) : कुल 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री।
- DGM (Civil) : कुल 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री।
- Assistant General Manager (Civil) : कुल 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री।
- AGM (Civil) : कुल 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री।
- Assistant General Manager (Architect) : 65% कुल अंकों के साथ आर्किटेक्चरल में बी. आर्क. की डिग्री।
- Assistant General Manager (Design) : स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में एम.टेक (पूर्णकालिक/अंशकालिक) 65% कुल अंकों के साथ।
- Manager (Civil) : सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक. डिग्री 65% कुल अंकों के साथ।
- Assistant Manager (Civil) : 65% कुल अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई. बी.टेक. डिग्री।
- Legal Advisor : किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65% अंकों के साथ विधि में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री (एलएलबी) (3 वर्ष/5 वर्ष)।
- Assistant Manager (Civil) : सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बी.ई/बी.टेक. डिग्री 65% कुल अंकों के साथ।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
MPBDC General Manager पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में पदों के अनुसार न्यूनतम वेतन रु 67,300 और अधिकतम वेतन रु 1,23,100 दिया जाएगा। एवं चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जा सकते है।
MPBDC General Manager भर्ती की आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 25 जुलाई 2025 और आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। जिससे की आपसे यह अवसर न छूटे।
- आवेदन की प्रारंभ तारीख : 25/07/2025
- आवेदन की अंतिम तारीख : 24/08/2025
- शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 24/08/2025
यह भी देखें : MP ESB Paramedical Staff Vacancy 2025 | एमपी पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को MP Online की आधिकारिक वैबसाइट iforms.mponline.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना को जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में आसानी हो जाये।
आवेदन करने के लिए Iforms MP Online पर जाये और Apply Online पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, योग्यता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज कर दें उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment