MP ESB Paramedical Staff Vacancy 2025 | एमपी पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना के अनुसार ESB ने संचलनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशियन के रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अंतिम तारीख से पहले तक भर सकते है।
अभ्यर्थी MP ESB Paramedical Staff Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, आयु, योग्यता एवं वेतनमान आदि को देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले भर्ती के अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
परीक्षा शुल्क एवं भुगतान का तरीका
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये परीक्षा शुल्क रखा गया है और केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को 250 रूपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। और केवल सीधी भर्ती बैकलॉग पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म के परीक्षा शुल्क को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। और जो अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुल्क का भुगतान करते है उन्हे परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 60 रूपये शुल्क देना होगा जबकि एमपी ऑनलाइन के रजिस्टर्ड किओस्क के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने पर आपको आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 20 रूपये शुल्क देना होगा।
श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क | |
सामान्य | ₹ 500/- |
अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर | ₹ 250/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | ₹ 250/- |
पीडबल्यूडी | ₹ 250/- |
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा में छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है और अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01-01-2025 |
MP ESB Paramedical Staff Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
- फिजियोथेरेपिस्ट : भौतिक चिकित्सा में स्नातक उपाधि (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) बी.पी.टी.।
- काउंसलर : मास्टर ऑफ़ सोशल वर्कर एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी।
- फार्मासिस्ट ग्रेड-2 : जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा या म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था द्वारा अनुमोदित औषध निर्माण फार्मेसी में डिप्लोमा।
- नेत्र सहायक : जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त संस्था से नेत्र सहायक अथवा दृष्टिमिति तथा अपवर्तन में 02 वर्ष का डिप्लोमा।
- ओ.टी. टेक्नीशियन : जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण।
- किसी मान्यता प्राप्त शासकीय संस्था से ऑपरेशन थियेटर का 01 वर्ष का प्रमाण पत्र।
वेतनमान एवं अन्य लाभ
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह पदों के अनुसार न्यूनतम वेतन रु 25300 और अधिकतम वेतन रु 114800 का वेतन दिया जाएगा और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते इस भर्ती के नियम के अनुसार दिये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 28 जुलाई 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 अगस्त 2025 तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और आपको अपने आवेदन फॉर्म को डाक या अन्य किसी और माध्यम से MPESB को भेजने की जरूरत नहीं है। क्योकि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय यदि किसी अभ्यर्थी से अपने आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो जाती है। तो अभ्यर्थी उस गलती को दिनांक 28 जुलाई 2025 से 16 अगस्त 2025 तक संसोधित कर सकते है। और इस भर्ती की परीक्षा 27 सितम्बर 2025 दिन शनिवार से प्रारम्भ होगी। और आप अपने एड्मिट कार्ड को परीक्षा से पहले आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से निकाल सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 28-07-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 11-08-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 11-08-2025 |
संसोधन की तारीख | 28-07-2025 से 16-08-2025 |
परीक्षा की तारीख | 27-09-2025 |
यह भी पढ़ें : MPERC Recruitment 2025 : कम्प्युटर ऑपरेटर, ड्राईवर, भृत्य पदों के लिए भर्ती वेतन होगा 62,000 प्रतिमाह
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
MP ESB Paramedical Combined Recruitment Test 2025 के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ESB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख से पहले तक आवेदन कर सकते है। आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पढ़ना न भूलें। और आवेदन करने से पहले अपने कुछ जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए उपयोगी होंगे। जैसे आपका फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े जरूरी दस्तावेज़ आदि।
प्रोफ़ाइल पंजीकरण प्रक्रिया
यदि अभ्यर्थी ESB के माध्यम से पहली बार आवेदन कर रहें है तो सबसे पहले अभ्यर्थी को अपना प्रोफ़ाइल पंजीकरण करना होगा और जो अभ्यर्थी अपना पंजीकरण पहले से कर चुके वह अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को छोड़ सकते है और सीधे आवेदन कर सकते है।
प्रोफ़ाइल पंजीकरण करने के लिए आप ESB वैबसाइट पर जाये और उम्मीदवार प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और नया प्रोफ़ाइल पंजीकरण करें पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइड दर्ज करनी होगी और ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना होगा जिसके बाद आपके ईमेल एवं मोबाइल पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना है।
लॉगिन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, जन्म तिथि, योग्यता की जानकारी आदि को दर्ज करें और उसके बाद MP ESB Profile Registration Form पर अपना फोटो चिपकाए और सिग्नेचर कर फॉर्म में दी गयी घोषणा को लिखें उसके बाद उसे अपलोड करें उसके बाद अपनी 10वी कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, और प्रोफ़ाइल फॉर्म को अपलोड कर दें। और अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर दें और आवेदन फॉर्म में आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें यदि सभी जानकारी आपने सही दर्ज करी है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा।
Leave a Comment