MP Anganwadi Recruitment 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन

MP Anganwadi Recruitment 2025 | MP Anganwadi Bharti 2025

MP Anganwadi Recruitment 2025
MP Anganwadi Recruitment 2025

संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश की तरफ ए जारी होने वाले भर्ती के विज्ञापन नंबर मबावि/ SAP-2/2025/2016 के माध्यम से WCD MP ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए भर्तिया निकाली है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार chayan.mponline.gov.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले-पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

उम्मीदवार MP Anganwadi Bharti से जुड़ी सभी जानकारी जो आवेदन करने के लिए जरूरी है जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन तारीख, शुल्क, योग्यता और आयु आदि को इस जॉब पोस्ट में देख सकते है। और आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आसानी से आवेदन किया जा सकें।

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख

आंगनवाड़ी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 20 जून 2025 और आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 04 जुलाई 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर दें अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 20-06-2025
आवेदन की अंतिम तारीख 04-07-2025
शुल्क जमा की अंतिम तारीख 04-07-2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी और इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी। जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की आयु में छूट इस भर्ती के नियम के अनुसार दी जा सकती है।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 35 वर्ष
आयु की गणना दिनांक 01-01-2025

MP Anganwadi Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी 12वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख लें यदि अभ्यर्थी के पास इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता नहीं है तो आप आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है और यदि अभ्यर्थी ने अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी को दर्ज किया है या आवेदन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी योग्य नहीं पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।

संभाग एवं जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

संभाग का नाम जिले का नाम रिक्त पदों की संख्या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी  सहायिका
भोपाल भोपाल 32 289
भोपाल रायसेन 27 452
भोपाल राजगढ़ 28 501
भोपाल सीहोर 27 270
भोपाल विदिशा 57 528
चम्बल भिण्ड 31 469
चम्बल मुरैना 47 633
चम्बल श्योपुर 56 375
ग्वालियर अशोकनागर 51 260
ग्वालियर दतिया 42 228
ग्वालियर गुना 51 544
ग्वालियर ग्वालियर 44 231
ग्वालियर शिवपुरी 95 611
इंदौर अलीराजपुर 36 839
इंदौर बड़वानी 50 244
इंदौर बुरहानपुर 18 94
इंदौर धार 54 539
इंदौर इंदौर 32 196
इंदौर झाबुआ 51 890
इंदौर खंडवा 45 168
इंदौर खरगोन 55 356
जबलपुर बालाघाट 45 271
जबलपुर छिंदवाड़ा 53 341
जबलपुर डिण्डौरी 59 348
जबलपुर जबलपुर 35 422
जबलपुर कटनी 28 252
जबलपुर मंडला 58 524
जबलपुर नरसिंहपुर 32 134
जबलपुर पांढुरना 12 45
जबलपुर सिवनी 43 310
नर्मदापुरम बैतूल 50 177
नर्मदापुरम हरदा 21 122
नर्मदापुरम नर्मदापुरम 24 264
रीवा मैहर 14 125
रीवा मडगांव 06 281
रीवा रीवा 32 390
रीवा सतना 25 324
रीवा सीधी 30 121
रीवा सिंगरौली 18 200
सागर छतरपुर 44 322
सागर दमोह 31 321
सागर निवाड़ी 13 71
सागर पन्ना 13 328
सागर सागर 66 483
सागर टिकमगढ़ 21 223
शहडोल अनुपपुर 30 150
शहडोल शहडोल 53 276
शहडोल उमरिया 39 155
उज्जैन आगर मालवा 16 124
उज्जैन देवास 30 252
उज्जैन मंदसौर 23 297
उज्जैन नीमच 22 169
उज्जैन रतलाम 39 508
उज्जैन शाजापुर 28 138
उज्जैन उज्जैन 45 292

ऑनलाइन आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने के जरूरत नहीं है इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है। बाकी अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क MP Online के माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जमा कर सकते है।

आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने पर आप अपने भुगतान की रसीद जरूर निकाल लें। यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगी। और यह शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को वापस नहीं किया जाएगा और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

श्रेणीवार आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस रू 100/-
एससी / एसटी नि:शुल्क
पीडबल्यूडी नि:शुल्क

मध्यप्रदेश कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए वेतन और अन्य लाभ

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेक्टर / परियोजना मुख्यालय पर बुलाये जाने, मुख्यालय से केंद्र तक आने जाने, प्रशिक्षण तथा अन्य कार्य से यात्रा किए जाने पर राज्य शासन के यात्रा भत्ता नियमों के अनुसार सहायक ग्रेड-3 के समान बस अथवा रेल का किराया एवं यात्रा भत्ते दिये जाएंगे। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के समान किराया एवं यात्रा भत्ते दिये जाएंगे। इसके अलावा अन्य लाभ भी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दिये जाएंगे जिसे आप नीचे देख सकते है।

  • यूनिफ़ोर्म : भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को प्रतिवर्ष 02 यूनिफ़ोर्म निशुल्क प्रदाय किए जाने का प्रावधान है।
  • बीमा योजना : भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बिना योजना (PMSBY) के प्रमियम राशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का प्रावधान है।
  • आयुष्मान कार्ड : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निशुल्क चिकित्सा हेतु आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
  • वार्षिक मानदेय वृद्धि : राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को प्रतिवर्ष जुलाई माह में वार्षिक मानदेय वृद्धि दिये जाने का प्रावधान है।
  • सेवानिवृत्ती लाभ : राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सेवानिवृत्ती पर निर्धारित एकमुश्त राशि दिये जाने का प्रावधान है।

यह भी देखें : MPPSC Veda Assistant Professor Vacancy 2025: MP में उच्च शिक्षा विभाग के तहत वैकेंसी जारी

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को MP Online की आधिकारिक वैबसाइट https://chayan.mponline.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे की आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आप chayan.mponline.gov.in पर जाए और Apply Online पर क्लिक करें। और अपनी समग्र आईडी को दर्ज करें जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपना संभाग, जिले का नाम, योग्यता से संबंधी सभी जरूरी जानकारी , मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी दर्ज हो जाने पर आप अपना फोटो, सिग्नेचर एवं योग्यता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। और अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिंक

4 thoughts on “MP Anganwadi Recruitment 2025: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन”

    1. रिया जी यदि आपकी Qualification इस भर्ती के लिए है। तो आप जरूर आवेदन कीजिए ***Best Of Luck***

    2. यदि आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप पूछ सकती है। या Instagram पर DM कर सकती है। insta ID : sarkari_result_mp_official

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top