MOIL Mine Foreman Recruitment 2025 | मॉयल भर्ती 2025

MOIL Mine Foreman Recruitment 2025 | मॉयल फोरमैन भर्ती 2025

MOIL Mine Foreman Recruitment 2025
MOIL Vacancy 2025

मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) के अधिसूचना पत्र STAT/02/2025 में सेलेक्ट ग्रेड माइन फोरमैन, माइन फोरमैन, माइन मेट, ब्लास्टर और वाइंडिंग इंजन ड्राइवर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है जिसमे कुल रिक्त पदों की संख्या 31 है। इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म MOIL की आधिकारिक वैबसाइट moil.nic.in पर जाकर दिनांक 25 मार्च 2025 से पहले तक आवेदन कर सकते है। और आप इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को इस पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।

आयु सीमा : MOIL Vacancy 2025

मॉयल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है तो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।

आवेदन शुल्क

वे अभ्यर्थी जो सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते है उनको आवेदन शुल्क के रूप में 295 रूपये आवेदन शुल्क को जमा करना होगा और वे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आते है उनको आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर सकते है।

आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे आने वाली प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा और याद रखें एक बार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और न ही किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा और याद रखें की शुल्क केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी 295 रुपए
एससी / एसटी कोई शुल्क नहीं

शैक्षणिक योग्यता : MOIL Recruitment 2025

Mine Foreman-I (NE-08) पदों के लिए योग्यता

  • खनन एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा तथा वैध खान फोरमैन प्रमाण पत्र / द्वितीय श्रेणी प्रबंधक / प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र और 3 वर्ष का अनुभव।

Sel. Gr. Mine Foreman (NE-09) पदों के लिए योग्यता

  • खनन में बी.ई. / बी.टेक. या समकक्ष और वैध खान फोरमैन प्रमाणपत्र / द्वितीय श्रेणी / प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र और 1 वर्ष का अनुभव।

Mine Mate Gr.-I (NE-05) पदों के लिए योग्यता

  • एसएससी पास और किसी प्रतिष्ठित खनन कंपनी में माइन मेट के रूप में 3 वर्ष का वैध माइन मेट प्रमाण पत्र।

Blaster Gr.-II (NE-04) पदों के लिए योग्यता

  • एसएससी पास होने के साथ ब्लास्टर का योग्यता प्रमाण पत्र और खनन संगठन में ब्लास्टर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।

Winding Engine Driver-II (NE-05) पदों के लिए योग्यता

  • एसएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विंडिंग इंजन चालक योग्यता प्रमाण पत्र और द्वितीय श्रेणी वाइंडिंग इंजन चालक योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद वाइंडिंग इंजन चालक के रूप में 3 वर्ष का अनुभव।

वेतनमान

Mine Foreman-I ₹26,900 – ₹48,770
Sel. Gr. Mine Foreman ₹27600 – ₹50040
Mine Mate Gr.-I ₹24800 – ₹44960
Blaster Gr.-II ₹24100 – ₹43690
Winding Engine Driver-II ₹24800 – ₹44960

आवेदन तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 04 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2025 समय रात्री 11:59 से पहले तक इन पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और इन पदों पर आवेदन करने के इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और आपको आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही भरना है किसी और माध्यम से आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारम्भ तारीख 04.03.2025
आवेदन की अंतिम तारीख 25.03.2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25.03.2025
एड्मिट कार्ड परीक्षा से पहले सूचित किया जाएगा
परीक्षा की तारीख आधिकारिक वैबसाइट पर सूचित किया जाएगा

Also Read : PSPCL Company Secretary CS Recruitment 2025

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म MOIL की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर भर सकते है। और आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे आपको आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी न आए।

पंजीकरण प्रक्रिया:-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप नया पंजीकरण करें पर क्लिक करें और पंजीकरण फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी जैसे नाम, लिंग, आयु, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को दर्ज कर अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे आपको लॉगिन करना होगा।

दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान:-

अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से वैबसाइट पर लॉगिन करें और अपने सभी योग्यता संबंधी जरूर दस्तावेजो और फोटो, सिग्नेचर आदि को अधिसूचना पत्र में बताए गए फॉर्मेट और आकार के अनुसार अपलोड कर दें और उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसमे भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें लिंक
आधिकारिक वैबसाइट लिं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top