Meghalaya MPSC Lower Division Assistant Recruitment | मेघालय एमपीएससी भर्ती 2024
मेघालय लोक सेवा आयोग (Meghalaya Public Service Commission) के आधिकारिक अधिसूचना पत्र 02/2024 के अनुसार एमपीएससी मेघालय (MPSC Meghalaya) ने लोअर डिवीजन सहायक (Lower Division Assistant) के कुल 36 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है उम्मीदवार इस भर्ती की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और पात्रता देख सकते है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें।
आवेदन तारीख
मेघालय एमपीएससी भर्ती 2024 (Meghalaya MPSC Recruitment 2024) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 20 नवम्बर 2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2024 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तर्ख 20.12.2024 से पहले तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जांच लें।
शैक्षणिक योग्यता
- लोअर डिवीजन सहायक (Lower Division Assistant) : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से HSSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
- सहायक निरीक्षक (Assistant Inspector) : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्कूल शिक्षा बोर्ड से पीयूसी या एचएसएसएलसी या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
आवेदन शुल्क
लोअर डिवीजन सहायक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 350 रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा और सहायक निरीक्षक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 320 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का आधा जमा करना होगा। एवं बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है। उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई या ई-चालान से जमा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : NHM Bihar Ayush Ayurvedic / Homeopathic / Unani Recruitment 2024 | एनएचएम बिहार भर्ती
आयु एवं आयु में छूट
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी एवं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। और उम्मीदवारों की इन पदों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी जो इस प्रकार होगी।
आवेदन प्रक्रिया
मेघालय लोक सेवा आयोग (MPSC) भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://mpsc.nic.in/ की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती का अधिसूचना पत्र में बताए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- उम्मीदवार आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें।
- पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें और पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अपने सभी योग्यता संबन्धित दस्तावेजों को अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से पूरा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट निकाल कर रख लें।
मेघालय एमपीएससी लोअर डिवीजन सहायक भर्ती 2024 का अधिसूचना पत्र पढ़ें।
Leave a Comment