KLSGACI Bhopal Recruitment 2025 | KLSGACI Special Recruitment 2025
KLSGACI Bhopal Recruitment 2025
पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भोपाल ने दिनांक 18 मार्च 2025 को वॉक इन इंटरव्यू के लिए अधिसूचना पत्र जारी किया जिसका पत्र नंबर 2025/स्थापना/3617 है और इस अधिसूचना पत्र के अनुसार KLSGACI Bhopal ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित एवं रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते है और इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को Sarkari Result MP की पोस्ट में देख सकते है आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।
KLSGACI Bhopal Vacancy 2025 : आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है जो इस भर्ती के नियम अनुसार होगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहें है उसके लिए अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर देख लें यदि किसी अभ्यर्थी के पास उस पद के लिए न्यूनतम योग्यता नहीं है तो वो आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
पद का नाम |
योग्यता एवं अनुभव |
वॉक इन इंटरव्यू की तारीख |
स्टाफ नर्स | विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०एस०सी० नर्सिंग / जी०एन०एम० परीक्षा उत्तीर्ण। | 06 मई 2025 |
फार्मासिस्ट आयुर्वेद | किसी भी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। आयुर्वेद फार्मेसी मे डिप्लोमा । | 06 मई 2025 |
म्यूजियम कीपर | किसी बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं म्यूजियम कीपिंग में डिप्लोमा। | 06 मई 2025 |
कम्प्यूटर ऑपरेटर सह असिस्टेंट | किसी बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । सीपीसीटी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र । कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 01 वर्षीय पत्रोपाधि । | 06 मई 2025 |
पंचकर्म सहायक | किसी भी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। पंचकर्म प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। | 06 मई 2025 |
लैब असिस्टेंट | किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। लैब टेक्नीशियन पाठ्यक्रम का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र। | 06 मई 2025 |
अटेन्डेन्ट | मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । | 07 मई 2025 |
लैबोरेटरी अटेन्डेन्ट | मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । | 07 मई 2025 |
ओ०पी०डी० अटेन्डेन्ट | मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । | 07 मई 2025 |
मिडवाईफ / वार्डवाय/ आया | किसी बोर्ड से हाई स्कूल प्रमाण-पत्र अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण । | 07 मई 2025 |
स्वच्छक | मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण । | 07 मई 2025 |
वेतनमान
पद नाम | वेतन / लेवल |
स्टाफ नर्स | ₹28700 – ₹91300 वेतन लेवल-7 |
फार्मासिस्ट आयुर्वेद | ₹28700 – ₹91300 वेतन लेवल-7 |
म्यूजियम कीपर | ₹19500 – ₹62000 वेतन लेवल-4 |
कम्प्यूटर ऑपरेटर सह असिस्टेंट | ₹19500 – ₹62000 वेतन लेवल-4 |
पंचकर्म सहायक | ₹19500 – ₹62000 वेतन लेवल-4 |
लैब असिस्टेंट | ₹19500 – ₹62000 वेतन लेवल-4 |
अटेन्डेन्ट | ₹15500 – ₹49000 वेतन लेवल-1 |
लैबोरेटरी अटेन्डेन्ट | ₹15500 – ₹49000 वेतन लेवल-1 |
ओ०पी०डी० अटेन्डेन्ट | ₹15500 – ₹49000 वेतन लेवल-1 |
मिडवाईफ / वार्डवाय/ आया | ₹15500 – ₹49000 वेतन लेवल-1 |
स्वच्छक | ₹15500 – ₹49000 वेतन लेवल-1 |
Also Read : Indore RRCAT Recruitment 2025 : प्रतिमाह 76,392 सैलरी, सीधे आवेदन करें
KLSGACI Recruitment 2025 : आवेदन तारीख
इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जारी होने की दिनांक 18 मार्च 2025 और इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2025 तक आप इस भर्ती के लिए अपना इंटरव्यू दे सकते है और उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू पर जाते समय अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को जरूर साथ लेकर जाये।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी KLSGACI Bhopal की आधिकारिक वैबसाइट पर जाये और इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ें और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। और आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, श्रेणी, योग्यता की जानकारी, किस पद के लिए आवेदन करना है, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आदि जानकारी को भर कर आवेदन फॉर्म पर अपना पासपोर्ट आकार का फोटो लगाए और अपने सभी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी एवं आपके फोटो को लेकर इंटरव्यू की तारीख के दिन नीचे दिये गए पते पर पहुंचे।
कार्यालय, प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी
पं. खुशीलाल शर्मा, शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान
(साइन्स हिल्स, मैनिट के पीछे, कोलार नेहरू नगर रोड,भोपाल 462003)
Leave a Comment