ITBP Constable Driver Recruitment 2024 | आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की तरफ से जारी सूचना पत्र के अनुसार आईटीबीपी ने पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर (Constable Driver) के 545 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी ITBP की इस भर्ती की सभी जानकारी आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता संबंधी सभी जानकारी देख कर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी इस भर्ती मे आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व अधिसूचना पत्र जरूर पढ़े और इन पदों की कुल संख्या अस्थाई है और विभाग की जरूरत के अनुसार इन पदों को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन तारीख
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 08 अक्टूबर 2024 समय 12:01 AM और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2024 और समय 11:59 PM तक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा कर सकते है। और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 06.11.2024 अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन अंतिम तारीख से पूर्व ही करें अंतिम तारीख समाप्त होने के पश्चात आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूतनम आयु 21 वर्ष और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए और इन पदों के लिए आयु की गणना 06 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी एवं अभ्यर्थियों का जन्म 07.11.1997 से पहले तथा 06.11.2003 के बाद नहीं होना चाहिए। और इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु में छूट अनुसूचित जाति / अनुसचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष तथा पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में छूट 3-8 वर्ष तक की आयु में छूट अभ्यर्थी की श्रेणी अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क एवं भुगतान का तरीका
ऐसे अभ्यर्थी जो की सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते उन अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है एवं ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आते है उन अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है उनके लिए आवेदन शुल्क माफ है।
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई आदि माध्यमों से कर सकते है अभ्यर्थी ध्यान दें की शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से शुल्क भुगतान करने पर शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा और यदि एक बार अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान कर देते है उसके पश्चात उनके शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा।
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर के लिए शैक्षणिक योग्यता
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर (Constable Driver) भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूतनम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
वेतनमान
इस भर्ती मे चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतनमान के रूप में वेतनमान लेवल-3 के अनुसार ₹21,700 – ₹69,100 रूपये दिये जाएंगे एवं साथ ही चयन अभ्यर्थियों को अन्य भत्ते भी दिये जाएंगे ।
ITBP ASI, HC or Constable Recruitment 2024 | Notification Out
शारीरिक मानक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण
- अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए न्यूतनम ऊंचाई 170 से.मी. और सीना बिना फुलाए 80 और फूलते समय 85 से.मी. होना चाहिए।
- गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा श्रेणियों में आने वाले सभी उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कश्मीर क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अभ्यर्थियों के लिए न्यूतनम ऊंचाई 165 से.मी. और सीना बिना फुलाए 78 और फूलते समय 83 से.मी. होना चाहिए।
- सभी उम्मीदवार पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से हैं उनके लिए न्यूतनम ऊंचाई 162.5 से.मी. और सीना बिना फुलाए 77 और फूलते समय 82 से.मी.
- पूर्वोत्तर राज्यों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों से आने वाले अनुसूचित जनजातियों के लिए न्यूतनम ऊंचाई 160 से.मी. और सीना बिना फुलाए 76 और फूलते समय 81 से.मी.
- उत्तर-पूर्वी राज्यों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों को छोड़कर अनुसूचित जनजातियों से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूतनम ऊंचाई 162.5 से.मी. और सीना बिना फुलाए 76 और फूलते समय 81 से.मी.
शारीरिक दक्षता परीक्षण
- शारीरिक दक्षता परीक्षण के रूप में अभ्यर्थियों को 1.6 किलो मीटर 7.30 मिनट में दौड़ना होगा जिसके लिए अभ्यर्थी को कोई अतिरिक्त मौके नहीं दिये जाएंगे।
- लंबी छलांग : अभ्यर्थियों को 3 बार के प्रयास में 11 फीट लंबी छलांग लगानी होगी।
- ऊंची कूद : 3 बार के प्रयास में अभ्यर्थी को 3 ½ फीट ऊंचा कूदना होगा ।
आवेदन प्रक्रिया
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर (ITBP Constable Driver) भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ITBP आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ और इस भर्ती का आधिकारिक सूचना पत्र पढ़े। और जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण नहीं किया है वे अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपना पंजीकरण पूर्ण करें पंजीकरण पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को अपने मोबाइल या ईमेल आईडी पर पंजीकरण क्रमांक प्राप्त होगा जिसकी मदद से अभ्यर्थी लॉगिन करें और आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क के लिए आगे बढ़े अपना आवेदन शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यमों से भुगतान करें और अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें ।
Leave a Comment