ISRO SDSC Recruitment 2025 : इसरो मे वैज्ञानिक, इंजीनियर, सहायक सहित अन्य कई रिक्त पदों के लिए सरकारी जॉब देखे सभी जानकारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने अधिसूचना SDSC SHAR/RMT/01/2025 के माध्यम से वैज्ञानिक, इंजीनियर, सहायक (Scientists, Engineers, Assistants) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को इस भर्ती की आखरी तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से भर सकते है। साथ ही आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, शुल्क, आयु, योग्यता एवं वेतनमान आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट मे देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले नोटिफ़िकेशन को जरूर पढ़ें।
ISRO Vacancy 2025 : का संक्षिप्त विवरण (Job Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Indian Space Research Organisation (ISRO) |
पद का नाम | Various Posts |
पदों की संख्या | 158 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 नवम्बर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | apps.shar.gov.in |
आवेदन शुल्क और भुगतान करने का तरीका : Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है और किसी माध्यम से शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपके आवेदन फॉर्म का शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
पद 01/20 एवं 40 के लिए शुल्क | |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (UR/OBC) | ₹750 |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹750 |
महिला (Female) | ₹750 |
पद 21/39/41 एवं 40 के लिए शुल्क | |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (UR/OBC) | ₹500 |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹500 |
महिला (Female) | ₹500 |
अभ्यर्थियों को द्वारा जमा किए जाने वाले इस शुल्क को उनकी श्रेणी के अनुसार वापस कर दिया जाएगा जैसे सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रूपये जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को 750 रूपये पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना देख सकते है।
आयु सीमा एवं ऊपरी आयु सीमा मे छूट : Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहें अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार 25-35 वर्ष रखी गयी है और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी की 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी। आयु मे छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना को देख सकते है।
आयु सीमा | |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 14.11.2025 |
शैक्षणिक योग्यता : Eligibility Criteria
पद का नाम | योग्यता |
Scientist/Engineer | निर्दिष्ट कुल अंकों के साथ संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी (इंजीनियरिंग) या एम.ई./एम.टेक/एम.एससी (इंजीनियरिंग) या एम.एससी. |
Technical Assistant | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक इंजीनियरिंग विषय में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा। |
Scientific Assistant | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मुख्य विषय के रूप में प्रासंगिक विषय के साथ प्रथम श्रेणी बी.एससी. |
Library Assistant | प्रथम श्रेणी स्नातक + पुस्तकालय विज्ञान/पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रथम श्रेणी मास्टर डिग्री या समकक्ष। |
Technician B / Draughtsman B | एसएसएलसी/एसएससी पास + एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी। |
Cook | एसएसएलसी/एसएससी पास तथा किसी प्रतिष्ठित होटल/कैंटीन में 5 वर्ष का अनुभव। |
Fireman A / Light Vehicle Driver A | प्रासंगिक शारीरिक फिटनेस मानकों के साथ एसएसएलसी/एसएससी उत्तीर्ण या वैध एलवीडी लाइसेंस और अनुभव। |
वेतनमान एवं अन्य लाभ : Pay Scale
इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप मे ₹56,100 – ₹1,77,500/- का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख : Application Dates
इसरो भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 16 अक्टूबर 2025 और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 नवम्बर 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप अधिसूचना की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दे और आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 16-10-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 14-11-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 14-11-2025 |
Read Also : RRC NER Apprentice Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें : How to Apply
आवेदन करने के लिए आपको ISRO की आधिकारिक वैबसाइट apps.shar.gov.in पर जाना होगा। वैबसाइट पर जाने के बाद Apply Online पर क्लिक करें और अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें जिसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म मे दी गयी सभी जानकारी दर्ज करें और अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें यह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए आवश्यक होगा।
Leave a Comment