IRCTC Apprentice Recruitment 2025 | IRCTC South Zone | IRCTC Vacancy 2025

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के तरह से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र के अनुसार IRCTC South Zone ने अपरेंटिस (Apprentice) के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए 25 पद पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर 07 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की सभी जानकारी को आप Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें और उसमे दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें जिससे की आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और आप आसानी से आवेदन कर सकें। यदि उम्मीदवार का चयन इस भर्ती के लिए हो जाता है तो उसकी पोस्टिंग तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में IRCTC दक्षिण क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में कहीं भी की जा सकती है।
IRCTC Vacancy 2025 – आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गयी है और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु को दिनांक 01.04.2023 के अनुसार मानी जाएगी। और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की आयु में छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आयु |
|
न्यूनतम आयु | 15 वर्ष |
अधिकतम आयु | 25 वर्ष |
आयु गणना दिनांक | 01.04.2023 |
IRCTC South Zone Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता
Computer Operator and Programming Assistant (COPA) – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वी कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ अभ्यर्थी के पास संबन्धित ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Executive Procurement – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स / सीए इंटर / सप्लाई चेन या समकक्ष में स्नातक।
HR Executive Payroll & Employee Data Management – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
Executive HR – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
CSR Executive – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
Marketing Associate Training – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
IT support Executive – पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
आवेदन तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 24 मार्च 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अप्रैल 2025 से पहले तक आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए यदि आप इस भर्ती में आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें। और उससे पहले ही आवेदन कर दें। और आपको आवेदन फॉर्म विभाग को भेजेने की जरूरत नहीं है। और याद रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 24.03.2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 07.04.2025 |
मेरिट लिस्ट | आधिकारिक वैबसाइट पर जारी की जाएगी |
प्रशिक्षण अवधि एवं वेतन
श्रेणी |
वेतन |
स्कूल पासआउट (कक्षा 5वीं – कक्षा 9वीं) | ₹5000 प्रतिमाह |
स्कूल पासआउट (कक्षा 10वीं) | ₹6000 प्रतिमाह |
स्कूल पासआउट (कक्षा 12वीं) | ₹7000 प्रतिमाह |
राष्ट्रीय या राज्य प्रमाणपत्र धारक | ₹7700 प्रतिमाह |
तकनीशियन (व्यावसायिक) प्रशिक्षु या व्यावसायिक प्रमाणपत्र धारक या सैंडविच कोर्स (डिप्लोमा संस्थानों के छात्र) | ₹7000 प्रतिमाह |
किसी भी स्ट्रीम में तकनीशियन प्रशिक्षु या डिप्लोमा धारक या सैंडविच कोर्स (डिग्री संस्थानों के छात्र) | ₹8000 प्रतिमाह |
स्नातक प्रशिक्षु या डिग्री प्रशिक्षु या किसी भी स्ट्रीम में डिग्री | ₹9000 प्रतिमाह |
यह भी पढ़ें : RSSB चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 | RSSB Grade IV Recruitment 2025
आवेदन प्रक्रिया
IRCTC Apprentice भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को Apprenticeship India की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी Apply Online पर जाये और आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं योग्यता संबंधी सभी जानकारी को दर्ज कर दें और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें और इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक संभाल कर रखें।
Leave a Comment