IOCL Paradip Refinery Apprentices Recruitment 2025 | आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2025

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर PDR/HR/01/Apprentices-25 के अनुसार IOCL ने Paradip Refinery में Apprentices के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। और इस भर्ती की सभी जानकारी जो आपको आवेदन करने के लिए जरूरी है जैसे आवेदन तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता और वेतनमान आदि को इस पोस्ट मे देख सकते है आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने मे किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 31 मई 2025 के अनुसार माना जाएगा और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी जाएगी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों 05 वर्ष की छूट दी जाएगी और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों 03 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियम के अनुसार होगी।
आवेदन शुल्क
IOCL Paradip Refinery Apprentices भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गयी है इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग की श्रेणी के अभ्यर्थियों किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा सभी के लिए यह आवेदन फॉर्म निशुल्क है।
शैक्षणिक योग्यता
Trade Apprentice – Attendant Operator (Chemical Plant) Discipline – Chemical : पदों के लिए योग्यता
- 3 वर्षीय बी.एस.सी. (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान)।
Trade Apprentice (Fitter) Discipline – Mechanical : पदों के लिए योग्यता
- मैट्रिक के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई न्यूनतम 2 (दो) वर्ष की अवधि के साथ उत्तीर्ण
Technician Apprentice Discipline – Chemical : पदों के लिए योग्यता
- केमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
Technician Apprentice Discipline – Mechanical : पदों के लिए योग्यता
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
Technician Apprentice Discipline – Electrical : पदों के लिए योग्यता
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Technician Apprentice Discipline Instrumentation : पदों के लिए योग्यता
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग/ एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
Trade Apprentice Secretarial Assistant : पदों के लिए योग्यता
- 3 वर्ष बी.ए./ बी.एससी/ बी.कॉम।
Trade Apprentice Accountant : पदों के लिए योग्यता
- 3 वर्षीय बी.कॉम।
Trade Apprentice Data Entry Operator (Fresher Apprentices) : पदों के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास।
Trade Apprentice Data Entry Operator (Skill Certificate Holders) : पदों के लिए योग्यता
- कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर में कौशल प्रमाण पत्र धारक।
आवेदन तारीख
IOCL Paradip Refinery Apprentices Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तारीख 03 अप्रैल 2025 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 जून 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और उसके बाद आवेदन करने के लिंक को बंद कर दिया जाएगा यदि आप सभी मानदंड को पूरा करते है और आवेदन करने के इक्षुक है तो अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन कर दें और याद रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे किसी और माध्यम से आवेदन करने पर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IOCL Refineries Division Apprentice Recruitment 2025 | 10वी पास भर्ती 2025
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आप IOCL की आधिकारिक वैबसाइट https://iocl.com/apprenticeships पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती का अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ें जिससे की आप आसानी से आवेदन कर सकें और आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए।
आवेदन करने के लिए आप IOCL वैबसाइट के Apprenticeships विकल्प को चुने और उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें और उसके बाद आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और योग्यता से संबंधी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें। और उसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और योग्यता से संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। और उसके बाद आपके द्वारा भरी सभी जानकारी को दुबारा से चेक करें जिससे की किसी भी प्रकार की गलती न हो। सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment