IOB Specialist Officers Recruitment 2025-26
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की तरफ से जारी होने वाले अधिसूचना पत्र नंबर HRDD/RECT/03/2025-26 के अनुसार IOB Specialist Officers Recruitment 2025 के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

आप आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें। आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, ऑनलाइन आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता और आवेदन कैसे करें आदि जानकारी को Sarkari Result MP की इस जॉब पोस्ट में देख सकते है।
IOB SO Recruitment 2025 – का संक्षिप्त विवरण – (Job Overview)
विवरण | जानकारी |
भर्ती बोर्ड | Indian Overseas Bank (IOB) |
पद का नाम | Specialist Officers (SO) |
पदों की संख्या | 127 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 03 अक्टूबर 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वैबसाइट | www.iob.in |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क – Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 175 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस शुल्क को आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते है। भुगतान सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आपको आगे की आने वाली प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा और यह शुल्क एक बार जमा करने के बाद आपको वापस नहीं किया जाएगा। और न ही आने वाली किसी और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
श्रेणीवार आवेदन शुल्क | |
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर (UR/OBC/EWS) | ₹1000/- |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | ₹175/- |
दिव्यांग (PwD) | ₹175/- |
आयु सीमा एवं छूट – Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है और आयु को दिनांक 01.09.2025 के अनुसार मानी जाएगी। और आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। और अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होगी।
आयु सीमा | |
न्यूनतम आयु | 25 वर्ष |
अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
आयु की गणना दिनांक | 01.09.2025 |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – Qualification
पद का नाम | योग्यता |
Manager (IS Audit) | सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन/साइबर सुरक्षा में एमसीए/एमएससी कंप्यूटर विज्ञान/बीई/बीटेक। |
Senior Manager (IS Audit) | सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन/साइबर सुरक्षा में एमसीए/एमएससी कंप्यूटर विज्ञान/बीई/बीटेक। सीआईएसए |
Manager (Civil) | सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक डिग्री। |
Manager (Architect) | वास्तुकला में स्नातक की डिग्री के साथ आर्किटेक्ट काउंसिल (सीओए) का वैध पंजीकरण होना चाहिए। |
Manager (Electrical) | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक डिग्री। |
Manager (Automobile) | मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक डिग्री। |
Manager (Printing) | मुद्रण प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक डिग्री। |
Manager (Treasury) | किसी भी विषय में डिग्री। प्रबंधन और वित्त/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार/व्यापार वित्त में एमबीए या पीजी डिप्लोमा या सीए/सीएफए/सीएमटी या किसी भी विषय में डिग्री। |
Manager (Corporate Credit) | स्नातक की डिग्री और व्यावसायिक योग्यता जैसे एमबीए (वित्त) या सीएफए/सीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबी एम/एमएमएस (वित्त)/एफआरएम या आईआईबीएफ से कोई भी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम। |
Senior Manager (Corporate Credit) | स्नातक की डिग्री और व्यावसायिक योग्यताएं जैसे एमबीए (वित्त) या सीएफए/सीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबी एम/एमएमएस (वित्त)/एफआरएम। |
Manager – IT | कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक/एम.टेक या एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान)/आईटी/साइबर सुरक्षा। |
Senior Manager – IT | बीई/बी.टेक/एम.टेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में) या एमसीए/एमएससी। |
Manager – Risk | सीए/सीएमए/आईसीडब्ल्यूए/सीएफए या किसी भी विषय में स्नातक और एमबीए (वित्त)/पीजीडीएम (वित्त)/पीजीडीबीएफ (एनआईबीएम पुणे)/एमएफएम/एमएफसी या किसी भी विषय में स्नातक के साथ गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर। |
Senior Manager- Risk | सीए/सीएमए/आईसीडब्ल्यूए/सीएफए या किसी भी विषय में स्नातक और एमबीए (वित्त)/पीजीडीएम (वित्त)/पीजीडीबीएफ (एनआईबीएम पुणे)/एमएफएम/एमएफसी या किसी भी विषय में स्नातक के साथ गणित/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर। |
Manger Information Security | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Senior Manager Information Security | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Software Engineer Mobile Apps | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Senior Manager Software Engineer Mobile Apps | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Software Engineer Automation Engineering | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Software Engineer-Dot Net Technologies | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Software Engineer Java Technologies | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Software Engineer-ML Ops Engineering | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Data Scientist | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Senior Manager Data Scientist | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Manager Data Engineer | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
Senior Manager Data Engineer | प्रासंगिक विषय में बीई/बी.टेक या एमसीए/एमएससी। |
वेतनमान एवं अन्य लाभ – Pay Scale
सभी पात्रता मानदंड को पूरा कर Indian Overseas Bank Specialist Officers Recruitment 2025 के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में प्रतिमाह रु 64820 – रु 85920 का वेतन दिया जाएगा। और चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य लाभ व भत्ते भी दिये जाएंगे जो इस भर्ती के नियमों के अनुसार होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – Application Dates
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तारीख 12 सितम्बर 2025 और आवेदन शुल्क का भुगतान करने और आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अक्टूबर 2025 से पहले तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है यदि आप दी गयी सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते है और आवेदन फॉर्म भरने के लिए इक्षुक है तो इस भर्ती की अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें और उससे पहले ही आवेदन फॉर्म को भर दें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ | |
आवेदन की प्रारम्भ तारीख | 12-09-2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 03-10-2025 |
शुल्क जमा की अंतिम तारीख | 03-10-2025 |
यह भी पढ़ें : AFMS Medical Officer Recruitment 2025 – सशस्त्र बल आर्मी में मेडिकल अधिकारी के लिए सरकारी जॉब
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – How to Apply
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको IOB की आधिकारिक वैबसाइट www.iob.bank.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिये गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें जिससे की आपको आवेदन करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पढ़ें।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले IOB की वैबसाइट पर जाये।
- Career भाग में जाये और अपना पंजीकरण करें।
- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- अपना फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Leave a Comment