Indore Sarkari Job 2025 | Indore RRCAT Recruitment 2025

राजा रमन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र (Raja Ramanna Centre for Advanced Technology) की तरफ से जारी हुए नोटिफ़िकेशन के अनुसार RRCAT ने वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदनों को आमंत्रित किए है जिसमे सभी इक्षुक और पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को RRCAT की आधिकारिक वैबसाइट rrcat.gov.in से डाउनलोड कर इन पदों के लिए अपना इंटरव्यू दे सकते है।
अभ्यर्थी इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी को आपको आवेदन करने में पूरी मदद करेगी जैसे आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु और वेतनमान आदि को Sarkari Result MP के द्वारा लिखी गयी इस जॉब पोस्ट में देख सकते है। आप आवेदन करने से पहले इस भर्ती का नोटिफ़िकेशन पढ़ना न भूलें।
RRCAT Vacancy 2025 : आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और आयु इस भर्ती की अंतिम तारीख के अनुसार माना जाएगा। आप आवेदन फॉर्म भरते समय केवल उसी जन्म तारीख को दर्ज करें जो आपको 10वी कक्षा की अंकसूची में दर्ज है। केवल वही जन्म तारीख सही मानी जाएगी।
आवेदन शुल्क
RRCAT की तरफ जारी होने वाले नोटिफ़िकेशन में किसी भी तरह के आवेदन शुल्क के बारें में जानकारी नहीं दी गयी है। यदि इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क रखा गया है तो वो वाक इन इंटरव्यू के समय बता दिया जाएगा।
RRCAT Recruitment 2025 : शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी न्यूनतम योग्यता जरूर जाँच लें क्योकि जो भी जानकारी आपने अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज की है वह जानकारी इंटरव्यू के समय गलत पायी जाती है। तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा और वह इन पदों के लिए योग्य नहीं होगा।
पद का नाम |
योग्यता |
General Medicine (सामान्य चिकित्सा) | एमडी/डीएनबी (मेडिसिन) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ। |
Orthopaedics (ऑर्थोपेडिक्स) | एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ। |
Ophthalmology (नेत्र रोग) | डीओ/एमएस (नेत्र विज्ञान) के साथ 4 से 10 वर्ष का अनुभव। |
Gynaecology (स्त्री रोग) | एमएसओजी/डीएनबी (मेडिसिन) 4 से 10 वर्ष का अनुभव। |
Psychiatry (मनोचिकित्सा) | डीएम (मनोचिकित्सा) 4 से 10 वर्ष का अनुभव। |
Dermatology (त्वचा रोग) | एमडी/डीएनबी (त्वचाविज्ञान) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ। |
Cardiology/ Diabetology (कार्डियोलोजी/मधुमेह रोग) | एमडी/डीएम (कार्डियोलोजी)/डीएम (एंडोक्राइनोलॉजी) 4 से 10 वर्ष का अनुभव। |
Paediatrics (बाल रोग) | एमडी/डीएनबी (पीडियाट्रिक्स) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ। |
Dentist (दंत चिकित्सक) | एमडीएस (दंत चिकित्सा) 4 से 10 वर्ष का अनुभव। |
Physiotherapy (फिजियोथेरेपी) | बीपीटी/एमपीटी के साथ 9 वर्ष से अधिक का अनुभव। |
वेतनमान
- General Medicine : ₹76,392 प्रतिमाह
- Orthopaedics : ₹25,464 प्रतिमाह
- Ophthalmology : ₹25,464 प्रतिमाह
- Gynaecology : ₹25,464 प्रतिमाह
- Psychiatry : ₹16,976 प्रतिमाह
- Dermatology : ₹16,976 प्रतिमाह
- Cardiology/ Diabetology : ₹16,976 प्रतिमाह
- Paediatrics : ₹38,196 प्रतिमाह
- Dentist : ₹38,196 प्रतिमाह
- Physiotherapy : ₹74,620 प्रतिमाह
इंटरव्यू का पता और आवश्यक दस्तावेज़
- जन्म तिथि के मूल प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10, 12 एमबीबीएस और स्नातकोत्तर डिग्री-वर्षवार मार्कशीट
- इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र
- पंजीकरण और अनुभव प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट आकार का स्व-फोटोग्राफ
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि।
इंटरव्यू का पता
HBNI Building RRCAT, Indore.
09.30 बजे तक रिपोर्ट करें।
आरआरसीएटी इंदौर में अंशकालिक परामर्शदाता की नियुक्ति के लिए 26, 27 और 28 मार्च, 2025 को सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
Also Read : एम्स ऋषिकेश भर्ती | AIIMS Rishikesh Group A Recruitment 2025
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी RRCAT की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए और Recruitment Section में जाकर इस भर्ती का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, पता, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं योग्यता संबंधी जानकारी को ध्यान से भरें। और अपने आवेदन फॉर्म को अपना एक फोटो लगाए और आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाए और बताई गयी तारीख और समय पर इंटरव्यू के लिए पहुचें।
Leave a Comment